सब्सक्राइब करें

Viral Video: समारोह में दादी ने बिखेरा जलवा, 'झुमका गिरा रे' गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो ने मचाया तहलका

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Mon, 15 Dec 2025 01:39 PM IST
सार

Dadi Ka Dance Video: बॉलीवुड गाने पर एक दादी का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो दूसरी महिलाओं को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है। दिल जीतने वाले इस वीडियो में डांस कर रहीं दादी ने सभी का दिल जीत लिया है। 

विज्ञापन
Viral Video Elderly Woman Viral Dancing Video On The Song Jhumka Gira Re
समारोह में दादी ने बिखेरा जलवा, 'झुमका गिरा रे' गाने पर किया धमाकेदार डांस - फोटो : Instagram/ashmita.sharma15

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर उम्र को मात देते हुए एक दादी ने सभी का दिल जीत लिया है। एक परिवारिक समारोह में दादी के जोशीले डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो पूरे आत्मविश्वास और उर्जा के साथ ठुमके लगा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी साड़ी लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और ऊपर गाढ़े भूरे रंग का कार्डिगन पहना हुआ है। दादी के डांस के मूव्स इतने दमदार हैं कि आसपास बैठी महिलाएं तालियां बजा रही हैं और झूम रही हैं। 



दादी ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गाने 'झुमका गिरा रे' पर डांस किया है। दादी के चेहरे पर मुस्कान और एक्सप्रेशंस देखते ही बन रहा है। उन्होंने ऐसा डांस किया है कि युवाओं को भी पीछे दिया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म दादी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग दादी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 

वीडियो में दादी गाने पर कुछ ऐसे थिरक रही हैं कि हर कोई अपना दिल ही हार रहा है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब बॉलीवुड के गाने पर डांस करती दादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

View this post on Instagram

A post shared by Ashmita🎀 (aashi) (@ashmita.sharma15)




Viral Video: दुबई में मौसम का कहर! पर्वतों से झरने और सड़कों पर पानी, लोग घरों में बंद, देखें वायरल वीडियो

दादी का झुमका गिरा रे गाने पर किया डांस लोगों को खूब पसं आ रहा है। यह गाना हर पीढ़ी के लोगों के दिलों पर भी राज करता आ रहा है। 1966 में आई फिल्म मेरा साया का यह गाना है। बुजुर्ग महिला इस गाने की धुन की वजह बिना रुके डांस कर रही हैं। साथ बैठी महिलाएं ताली बजाकर उनकी तारीफ कर रही हैं। 

Total Solar Eclipse: धरती पर छा जाएगा अंधेरा, दिन में दिखने लगेंगे तारे और ग्रह, नासा ने बता दिया सबकुछ

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर ashmita.sharma15 नाम के अकाउंट शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन लिखा है, Dadi on Fire! दादी के डांस को लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। एक शख्स ने लिखा है- वाह दादीजी आप बहुत अच्छा डांस करती हैं। कई लोगों क्यूटी दादी बताया है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed