{"_id":"693f90cd2accb2c6ef037430","slug":"hardik-pandya-creates-t20i-history-as-girlfriend-mahieka-sharma-s-heartfelt-post-steals-hearts-2025-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hardik-Mahieka: '100 बेबी...रॉकस्टार!' हार्दिक पांड्या की उपलब्धि पर गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने लुटाया प्यार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Hardik-Mahieka: '100 बेबी...रॉकस्टार!' हार्दिक पांड्या की उपलब्धि पर गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने लुटाया प्यार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:10 AM IST
सार
हार्दिक पांड्या की यह उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रही। मैदान पर संघर्ष, रिकॉर्ड और बाहर से मिला प्यार, इस सबने इस दिन को उनके करियर का एक यादगार अध्याय बना दिया।
विज्ञापन
हार्दिक और माहिका
- फोटो : PTI/Instagram
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है। रविवार को उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000+ रन, 100+ छक्के और 100+ विकेट पूरे किए हैं। हार्दिक यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर बन गए हैं, जिसने उनकी अहमियत को और खास बना दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर गर्लफ्रेंड/पार्टनर माहिका शर्मा ने भी प्यार लुटाया है।
Trending Videos
हार्दिक और माहिका
- फोटो : PTI/Instagram
एलीट क्लब में हार्दिक की एंट्री
इस खास क्लब में हार्दिक पांड्या अब जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के वीरंदीप सिंह जैसे नामों के साथ खड़े हैं। वहीं भारत की ओर से वह अरशदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। हार्दिक ने 123 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.78 की औसत से 100 विकेट पूरे किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा है।
इस खास क्लब में हार्दिक पांड्या अब जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के वीरंदीप सिंह जैसे नामों के साथ खड़े हैं। वहीं भारत की ओर से वह अरशदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। हार्दिक ने 123 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.78 की औसत से 100 विकेट पूरे किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हार्दिक और माहिका
- फोटो : PTI/Instagram
गेंद से कमाल, बल्ले से भी धमाल
इस मुकाबले में हार्दिक ने तीन ओवर में सिर्फ 23 रन देकर एक विकेट लिया। बल्लेबाजी की बात करें तो वह अब तक 122 मैचों में 1939 रन, 141.53 के स्ट्राइक रेट और 101 छक्कों के साथ टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक पहचान बना चुके हैं।
इस मुकाबले में हार्दिक ने तीन ओवर में सिर्फ 23 रन देकर एक विकेट लिया। बल्लेबाजी की बात करें तो वह अब तक 122 मैचों में 1939 रन, 141.53 के स्ट्राइक रेट और 101 छक्कों के साथ टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक पहचान बना चुके हैं।
हार्दिक और माहिका
- फोटो : PTI/Instagram
गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने लुटाया प्यार
मैदान पर इतिहास रचने के बाद सोशल मीडिया पर भी हार्दिक पांड्या छा गए। उनकी गर्लफ्रेंड/पार्टनर माहिका शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हार्दिक की इस उपलब्धि पर भावुक और प्यार भरा संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा- 100 बेबी! रॉकस्टार, लीजेंड, हीरो। यह पोस्ट इस बात का संकेत था कि मैदान के बाहर भी हार्दिक को पूरा सपोर्ट और प्यार मिल रहा है। फैंस के लिए यह पल सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा हुआ भी बन गया।
मैदान पर इतिहास रचने के बाद सोशल मीडिया पर भी हार्दिक पांड्या छा गए। उनकी गर्लफ्रेंड/पार्टनर माहिका शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हार्दिक की इस उपलब्धि पर भावुक और प्यार भरा संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा- 100 बेबी! रॉकस्टार, लीजेंड, हीरो। यह पोस्ट इस बात का संकेत था कि मैदान के बाहर भी हार्दिक को पूरा सपोर्ट और प्यार मिल रहा है। फैंस के लिए यह पल सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा हुआ भी बन गया।
विज्ञापन
हार्दिक और माहिका
- फोटो : PTI/Instagram
मैच का हाल: भारत की पकड़ मजबूत
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अर्शदीप सिंह (2/13) और हर्षित राणा (2/34) की शानदार शुरुआत के बाद स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान एडन मार्करम (61*) अकेले संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सात विकेट की जीत से भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अर्शदीप सिंह (2/13) और हर्षित राणा (2/34) की शानदार शुरुआत के बाद स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान एडन मार्करम (61*) अकेले संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सात विकेट की जीत से भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।