{"_id":"693ef0467b459abc7d0b8ec4","slug":"ind-vs-sa-3rd-t20-2025-innings-analysis-india-vs-south-africa-key-highlights-and-turning-points-news-in-hindi-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: गेंदबाजों के बाद अभिषेक का दिखा दम, धर्मशाला में भारत ने T20 में लगाई जीत की हैट्रिक; हासिल की बढ़त","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: गेंदबाजों के बाद अभिषेक का दिखा दम, धर्मशाला में भारत ने T20 में लगाई जीत की हैट्रिक; हासिल की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, धर्मशाला
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Dec 2025 10:44 PM IST
सार
भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में हरा दिया। धर्मशाला में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उसने इस मैदान पर टी20 में जीत की हैट्रिक लगा ली है।
विज्ञापन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट कर दी थी। भारत ने फिर 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। अभिषेक ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।
Trending Videos
धर्मशाला में जीता लगातार तीसरा टी20
भारत ने इसके साथ ही धर्मशाला में जीत की हैट्रिक लगा ली है। भारत ने धर्मशाला के इस मैदान पर लगातार तीसरा टी20 मुकाबला जीता है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला जीतने से पहले 2022 में श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच जीते थे।
भारत ने इसके साथ ही धर्मशाला में जीत की हैट्रिक लगा ली है। भारत ने धर्मशाला के इस मैदान पर लगातार तीसरा टी20 मुकाबला जीता है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला जीतने से पहले 2022 में श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच जीते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिल-अभिषेक ने दिलाई शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस साझेदारी को कॉर्बिन बॉश ने आउट किया। भारत ने एक बार फिर प्रयोग किया और तीसरे स्थान पर सूर्यकुमार की जगह तिलक वर्मा को उतारा। तिलक और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की, लेकिन मार्को यानसेन ने गिल को बोल्ड कर दिया। गिल 28 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर असफल रहे और 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक और शिवम दुबे ने भारत की जीत की औपचारिकता पूरी की। तिलक 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 25 रन और शिवम चार गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कॉर्बिन बॉश को एक-एक विकेट मिला। एनगिडी को भले ही एक सफलता मिली, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। एनगिडी ने अब तक राष्ट्रीय टीम के लिए 77 विकेट लिए हैं और उन्होंने कगिसो रबाडा की बराबरी कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस साझेदारी को कॉर्बिन बॉश ने आउट किया। भारत ने एक बार फिर प्रयोग किया और तीसरे स्थान पर सूर्यकुमार की जगह तिलक वर्मा को उतारा। तिलक और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की, लेकिन मार्को यानसेन ने गिल को बोल्ड कर दिया। गिल 28 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर असफल रहे और 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक और शिवम दुबे ने भारत की जीत की औपचारिकता पूरी की। तिलक 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 25 रन और शिवम चार गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कॉर्बिन बॉश को एक-एक विकेट मिला। एनगिडी को भले ही एक सफलता मिली, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। एनगिडी ने अब तक राष्ट्रीय टीम के लिए 77 विकेट लिए हैं और उन्होंने कगिसो रबाडा की बराबरी कर ली है।
तिलक तेजी से 4000 टी20 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस दौरान टी20 में 4000 रन पूरे किए। तिलक सबसे तेजी से टी20 में 4000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक ने 125 पारियों में ऐसा किया है और उन्होंने इस मामले में शुभमन गिल और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए सबसे तेजी से टी20 में 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है जिन्होंने 116 पारियों में ऐसा किया है। दूसरे स्थान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 117 पारियों में 4000 टी20 रन पूरे किए थे।
भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस दौरान टी20 में 4000 रन पूरे किए। तिलक सबसे तेजी से टी20 में 4000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक ने 125 पारियों में ऐसा किया है और उन्होंने इस मामले में शुभमन गिल और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए सबसे तेजी से टी20 में 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है जिन्होंने 116 पारियों में ऐसा किया है। दूसरे स्थान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 117 पारियों में 4000 टी20 रन पूरे किए थे।
भारत की पारी
इससे पहले, भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पहले ही ओवर से खराब रही और भारत ने शुरुआती झटका देकर उस पर दबाव बनाया। दक्षिण अफ्रीका की टीम अंत तक इससे नहीं उबर सकी और उसके नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाया जिससे टीम 100 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्करम ने 46 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जबकि डोनोवान फेरेरा ने 20 रनों का योगदान दिया। एनरिच नॉर्त्जे 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दिलचस्प बात यह रही कि इस मैच में भारत के सभी गेंदबाजों को सफलता मिली। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पहले ही ओवर से खराब रही और भारत ने शुरुआती झटका देकर उस पर दबाव बनाया। दक्षिण अफ्रीका की टीम अंत तक इससे नहीं उबर सकी और उसके नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाया जिससे टीम 100 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्करम ने 46 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जबकि डोनोवान फेरेरा ने 20 रनों का योगदान दिया। एनरिच नॉर्त्जे 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दिलचस्प बात यह रही कि इस मैच में भारत के सभी गेंदबाजों को सफलता मिली। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली।
बुमराह अचानक घर लौटे
भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। इस मैच में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह नहीं खेले। कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान बताया कि अक्षर की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह इस मैच का हिस्सा नही हैं, जबकि बुमराह को निजी कारणों के चलते घर जाना पड़ा है। अक्षर और बुमराह की जगह इस मैच में कुलदीप यादव और हर्षित राणा को मौका मिला।
भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। इस मैच में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह नहीं खेले। कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान बताया कि अक्षर की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह इस मैच का हिस्सा नही हैं, जबकि बुमराह को निजी कारणों के चलते घर जाना पड़ा है। अक्षर और बुमराह की जगह इस मैच में कुलदीप यादव और हर्षित राणा को मौका मिला।
हार्दिक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 100 विकेट
हार्दिक टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन गए। हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया जो उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह 100वां विकेट रहा। हार्दिक भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह टी20 में भारत के लिए 100 विकेट पूरे कर चुके हैं। वहीं, अर्शदीप टी20 में भारत के लिए 1-6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। अर्शदीप ने टी20 में 1-6 ओवर के बीच अब तक 48 विकेट लिए हैं, जबकि भुवनेश्वर ने इस दौरान 47 विकेट लिए हैं।
हार्दिक टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन गए। हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया जो उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह 100वां विकेट रहा। हार्दिक भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह टी20 में भारत के लिए 100 विकेट पूरे कर चुके हैं। वहीं, अर्शदीप टी20 में भारत के लिए 1-6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। अर्शदीप ने टी20 में 1-6 ओवर के बीच अब तक 48 विकेट लिए हैं, जबकि भुवनेश्वर ने इस दौरान 47 विकेट लिए हैं।
वरुण चक्रवर्ती का कमाल
वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए तेजी से 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। वरुण चक्रवर्ती ने डोनोवान फेरेरा को आउट किया जो उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50वां शिकार बने। वरुण ने 32 मैचों में 50 विकेट पूरे किए हैं। कुलदीप यादव के नाम टी20 में भारत के लिए सबसे तेजी से 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड है। कुलदीप ने 30 मैचों में ऐसा किया था। इतना ही नहीं वरुण पूर्णकालिक सदस्य देशों की टीम में सबसे कम गेंदों पर 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 672 गेंदों पर ऐसा किया है। इस सूची में उनसे आगे अजंता मेंडिस (600 गेंद), कुलदीप यादव (638 गेंद) और वानिंदु हसरंगा (660 गेंद) हैं।
वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए तेजी से 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। वरुण चक्रवर्ती ने डोनोवान फेरेरा को आउट किया जो उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50वां शिकार बने। वरुण ने 32 मैचों में 50 विकेट पूरे किए हैं। कुलदीप यादव के नाम टी20 में भारत के लिए सबसे तेजी से 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड है। कुलदीप ने 30 मैचों में ऐसा किया था। इतना ही नहीं वरुण पूर्णकालिक सदस्य देशों की टीम में सबसे कम गेंदों पर 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 672 गेंदों पर ऐसा किया है। इस सूची में उनसे आगे अजंता मेंडिस (600 गेंद), कुलदीप यादव (638 गेंद) और वानिंदु हसरंगा (660 गेंद) हैं।