सब्सक्राइब करें

Sachin-Messi: मेसी से मुलाकात के बाद सचिन के इस पोस्ट से 'GOAT टूर' हुआ अमर, जानें क्या बोले मास्टर-ब्लास्टर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 15 Dec 2025 09:37 AM IST
सार

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी की मुलाकात ने खेलों की सीमाएं तोड़ दीं, जहां सम्मान और विनम्रता सबसे बड़ी जीत बनकर उभरी। दो अलग-अलग युग और दो अलग खेल, लेकिन एक ही भावना- यह पल भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

विज्ञापन
Sachin Tendulkar Emotional Social Media Post After Meeting Lionel Messi Defines India Golden Sporting Moment
मेसी और सचिन - फोटो : ANI
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर का सोशल मीडिया पोस्ट सिर्फ एक कैप्शन नहीं रहा, बल्कि भावनाओं से भरा वह पल बन गया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। सचिन ने लिखा, 'कहना पड़ेगा, आज का दिन 10/10 रहा...लियो मेसी'। यह महज एक लाइन था, लेकिन इसके पीछे छुपी थी दो महान खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान, खेल की भाषा और पीढ़ियों को जोड़ने वाली भावना।

 
Trending Videos
Sachin Tendulkar Emotional Social Media Post After Meeting Lionel Messi Defines India Golden Sporting Moment
सचिन और मेसी - फोटो : PTI
जब क्रिकेट बनाम फुटबॉल की बहस थम गई
रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल के बीच अक्सर होने वाली तुलना और बहसें पूरी तरह थम गईं। मैदान पर मौजूद हर शख्स इस बात का गवाह बना कि खेल किसी एक जर्सी या खेल तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह दिलों को जोड़ता है। सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी, दो अलग खेलों के दो सबसे बड़े नाम एक मंच पर थे और यह पल भारतीय खेल इतिहास के सबसे बड़े क्रॉसओवर में तब्दील हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sachin Tendulkar Emotional Social Media Post After Meeting Lionel Messi Defines India Golden Sporting Moment
सचिन और मेसी - फोटो : PTI
‘10 नंबर’ का भावनात्मक अर्थ
सचिन ने मेसी को अपनी साइन की हुई टीम इंडिया नंबर 10 जर्सी भेंट की। यह सिर्फ एक जर्सी नहीं थी, बल्कि दो महान खिलाड़ियों के करियर, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक थी। मेसी, जो अर्जेंटीना के लिए नंबर 10 पहनते हैं, ने बदले में सचिन को फुटबॉल भेंट कर सम्मान का जवाब दिया। यह आदान-प्रदान खेल भावना की सबसे सुंदर तस्वीर बन गया।
Sachin Tendulkar Emotional Social Media Post After Meeting Lionel Messi Defines India Golden Sporting Moment
सचिन और मेसी - फोटो : PTI
सचिन बोले: यह मुंबई और भारत के लिए स्वर्णिम क्षण है
मंच से बोलते हुए सचिन तेंदुलकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि वानखेड़े उनके लिए सिर्फ एक मैदान नहीं, बल्कि सपनों की मंजिल रहा है। उन्होंने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत को याद करते हुए कहा कि दर्शकों के समर्थन के बिना वे सुनहरे पल संभव नहीं थे। सचिन ने मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल की मौजूदगी को मुंबई, मुंबईकरों और पूरे देश के लिए ‘गोल्डन मोमेंट’ बताया।
विज्ञापन
Sachin Tendulkar Emotional Social Media Post After Meeting Lionel Messi Defines India Golden Sporting Moment
सचिन और मेसी - फोटो : PTI
मेसी पर सचिन की भावुक टिप्पणी
मेसी के बारे में बोलते हुए सचिन ने कहा, 'उनके खेल पर बात करने के लिए यह मंच छोटा पड़ जाएगा। उन्होंने सब कुछ हासिल किया है। हम उनके समर्पण, मेहनत और सबसे बढ़कर उनकी विनम्रता की सराहना करते हैं।' सचिन ने मेसी और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना भी की और युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनका धन्यवाद किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed