Sachin-Messi: मेसी से मुलाकात के बाद सचिन के इस पोस्ट से 'GOAT टूर' हुआ अमर, जानें क्या बोले मास्टर-ब्लास्टर
वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी की मुलाकात ने खेलों की सीमाएं तोड़ दीं, जहां सम्मान और विनम्रता सबसे बड़ी जीत बनकर उभरी। दो अलग-अलग युग और दो अलग खेल, लेकिन एक ही भावना- यह पल भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल के बीच अक्सर होने वाली तुलना और बहसें पूरी तरह थम गईं। मैदान पर मौजूद हर शख्स इस बात का गवाह बना कि खेल किसी एक जर्सी या खेल तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह दिलों को जोड़ता है। सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी, दो अलग खेलों के दो सबसे बड़े नाम एक मंच पर थे और यह पल भारतीय खेल इतिहास के सबसे बड़े क्रॉसओवर में तब्दील हो गया।
The way Lionel Messi met Sachin Tendulkar and patted him on the shoulder has my whole heart 🤍🥹. pic.twitter.com/7NgtbC4kms
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) December 14, 2025
Leo messi and Sachin tendulkar
— Vaibhav Hatwal ◟̽◞̽ 🤧 (@vaibhav_hatwal) December 14, 2025
2 world cup winners in one frame https://t.co/fX6BSK33kD pic.twitter.com/6H7OqrY5Yc
सचिन ने मेसी को अपनी साइन की हुई टीम इंडिया नंबर 10 जर्सी भेंट की। यह सिर्फ एक जर्सी नहीं थी, बल्कि दो महान खिलाड़ियों के करियर, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक थी। मेसी, जो अर्जेंटीना के लिए नंबर 10 पहनते हैं, ने बदले में सचिन को फुटबॉल भेंट कर सम्मान का जवाब दिया। यह आदान-प्रदान खेल भावना की सबसे सुंदर तस्वीर बन गया।
मंच से बोलते हुए सचिन तेंदुलकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि वानखेड़े उनके लिए सिर्फ एक मैदान नहीं, बल्कि सपनों की मंजिल रहा है। उन्होंने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत को याद करते हुए कहा कि दर्शकों के समर्थन के बिना वे सुनहरे पल संभव नहीं थे। सचिन ने मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल की मौजूदगी को मुंबई, मुंबईकरों और पूरे देश के लिए ‘गोल्डन मोमेंट’ बताया।
Leo Messi, De Paul and Suarez were clapping for God of Cricket Sachin Tendulkar. Goosebumps.🥺🇮🇳pic.twitter.com/NSqvcJ1mg7
— Sam (@Cricsam01) December 14, 2025
Iconic moment: the moment GOAT of cricket Sachin Tendulkar meets the GOAT of football, Leo Messi, at Wankhede Stadium.🐐🐐🔥 pic.twitter.com/cJkTTL0HQx
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 14, 2025
मेसी के बारे में बोलते हुए सचिन ने कहा, 'उनके खेल पर बात करने के लिए यह मंच छोटा पड़ जाएगा। उन्होंने सब कुछ हासिल किया है। हम उनके समर्पण, मेहनत और सबसे बढ़कर उनकी विनम्रता की सराहना करते हैं।' सचिन ने मेसी और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना भी की और युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनका धन्यवाद किया।