सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former England cricketer Michael Vaughan was trapped in a restaurant on Australia’s Bondi Beach

Michael Vaughan: बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन, सुरक्षित घर पहुंचे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 14 Dec 2025 04:45 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच में हथियारबंद लोगों ने सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने बताया कि इस दौरान वह बॉन्डी बीच के एक रेस्त्रां में फंस गए थे।

विज्ञापन
Former England cricketer Michael Vaughan was trapped in a restaurant on Australia’s Bondi Beach
माइकल वॉन - फोटो : Michael Vaughan-instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे। बॉन्डी बीच पर दो हथियारबंद लोगों ने सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। कई राउंड गोलियां चलने के बाद बीच पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सिडनी मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी में शूटर सहित 12 लोग मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार यहूदी त्योहार हनुक्का मनाने के लिए सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच पर जुटे थे। इसी दौरान हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
Trending Videos

वॉन ने एक्स पर दी जानकारी
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वह भी बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे, लेकिन अब सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। वॉन ने एक्स पर लिखा, बॉन्डी के एक रेस्टोरेंट में बंद हो जाना बहुत डरावना था। अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। लेकिन आपातकालीन सेवाओं और आतंकवादी का सामना करने वाले व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

दो लोगों को हिरासत में लिया
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान में रविवार को कहा गया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसी बीच इस गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय शख्स ने एक शूटर को धर दबोचा। वीडियो में एक शख्स गोलीबारी के दौरान एक कार के पीछे छिपा नजर आ रहा है। वहीं हमलावर पार्किंग एरिया में बंदूक के साथ फायरिंग करता नजर आ रहा है। जैसे ही शूटर दूसरी ओर पलटता है। कार की पीछे छिपा शख्स उसे पीछे से दबोच लेता है। इसके बाद दोनों के बीच छीना-छपटी होती है। जिसमें शख्स हमलावर से बंदूक छीनने में सफल हो जाता है। 

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है इंग्लैंड टीम
मालूम हो कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed