{"_id":"693e9c6368a202ce41073752","slug":"former-england-cricketer-michael-vaughan-was-trapped-in-a-restaurant-on-australia-s-bondi-beach-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Michael Vaughan: बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन, सुरक्षित घर पहुंचे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Michael Vaughan: बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन, सुरक्षित घर पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Dec 2025 04:45 PM IST
सार
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच में हथियारबंद लोगों ने सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने बताया कि इस दौरान वह बॉन्डी बीच के एक रेस्त्रां में फंस गए थे।
विज्ञापन
माइकल वॉन
- फोटो : Michael Vaughan-instagram
विज्ञापन
विस्तार
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे। बॉन्डी बीच पर दो हथियारबंद लोगों ने सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। कई राउंड गोलियां चलने के बाद बीच पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सिडनी मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी में शूटर सहित 12 लोग मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार यहूदी त्योहार हनुक्का मनाने के लिए सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच पर जुटे थे। इसी दौरान हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
Trending Videos
वॉन ने एक्स पर दी जानकारी
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वह भी बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे, लेकिन अब सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। वॉन ने एक्स पर लिखा, बॉन्डी के एक रेस्टोरेंट में बंद हो जाना बहुत डरावना था। अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। लेकिन आपातकालीन सेवाओं और आतंकवादी का सामना करने वाले व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वह भी बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे, लेकिन अब सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। वॉन ने एक्स पर लिखा, बॉन्डी के एक रेस्टोरेंट में बंद हो जाना बहुत डरावना था। अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। लेकिन आपातकालीन सेवाओं और आतंकवादी का सामना करने वाले व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो लोगों को हिरासत में लिया
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान में रविवार को कहा गया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसी बीच इस गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय शख्स ने एक शूटर को धर दबोचा। वीडियो में एक शख्स गोलीबारी के दौरान एक कार के पीछे छिपा नजर आ रहा है। वहीं हमलावर पार्किंग एरिया में बंदूक के साथ फायरिंग करता नजर आ रहा है। जैसे ही शूटर दूसरी ओर पलटता है। कार की पीछे छिपा शख्स उसे पीछे से दबोच लेता है। इसके बाद दोनों के बीच छीना-छपटी होती है। जिसमें शख्स हमलावर से बंदूक छीनने में सफल हो जाता है।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान में रविवार को कहा गया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसी बीच इस गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय शख्स ने एक शूटर को धर दबोचा। वीडियो में एक शख्स गोलीबारी के दौरान एक कार के पीछे छिपा नजर आ रहा है। वहीं हमलावर पार्किंग एरिया में बंदूक के साथ फायरिंग करता नजर आ रहा है। जैसे ही शूटर दूसरी ओर पलटता है। कार की पीछे छिपा शख्स उसे पीछे से दबोच लेता है। इसके बाद दोनों के बीच छीना-छपटी होती है। जिसमें शख्स हमलावर से बंदूक छीनने में सफल हो जाता है।
एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है इंग्लैंड टीम
मालूम हो कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है।
मालूम हो कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है।