सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   SMAT: Yashasvi Jaiswal’s Explosive Century Sends Strong Message Ahead of T20 World Cup

SMAT T20: सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल का तूफानी शतक, टी20 विश्वकप से पहले चयनकर्ताओं को साफ संदेश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 14 Dec 2025 03:46 PM IST
सार

एसएमएटी में यह तूफानी शतक यशस्वी जायसवाल के आत्मविश्वास और निरंतर फॉर्म का प्रमाण है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह पारी चयनकर्ताओं के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि जायसवाल पूरी तरह तैयार हैं।

विज्ञापन
SMAT: Yashasvi Jaiswal’s Explosive Century Sends Strong Message Ahead of T20 World Cup
यशस्वी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में यशस्वी जायसवाल ने ऐसा धमाका किया कि चयनकर्ताओं की नजरें एक बार फिर उन पर टिक गईं। रविवार, 14 दिसंबर को पुणे के डीवाई पाटिल अकादमी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने हरियाणा के खिलाफ 235 रनों का विशाल लक्ष्य सिर्फ 17.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस ऐतिहासिक रनचेज़ के नायक रहे यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने महज़ 50 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
Trending Videos

जायसवाल का विस्फोटक शतक
यशस्वी की पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल था। शुरुआत से ही उन्होंने हरियाणा के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। यह एसएमएटी इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रनचेज़ रहा। इससे पहले झारखंड ने कुछ दिन पहले पंजाब के खिलाफ 236 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहाणे और सरफराज के साथ शानदार साझेदारी
जायसवाल ने पारी की शुरुआत अजिंक्य रहाणे के साथ की और दोनों ने मिलकर सिर्फ 19 गेंदों में 53 रन जोड़ दिए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सरफराज खान के साथ 37 गेंदों में 88 रनों की अहम साझेदारी की। सरफराज ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 25 गेंदों में 64 रन बनाए। पहले 10 ओवर में ही मुंबई का स्कोर 140 के पार पहुंच गया था।

चयनकर्ताओं के लिए बड़ा संकेत
यह शतक ऐसे समय में आया है जब भारतीय टी20 टीम में ओपनिंग स्लॉट को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शुभमन गिल 2025 में टी20 टीम में वापसी के बाद लगातार संघर्ष करते दिखे हैं। 14 पारियों में उनके नाम सिर्फ 263 रन हैं, औसत 23.90 और स्ट्राइक रेट 142.93 रहा है, जबकि एक भी अर्धशतक नहीं आया।

टी20 टीम से बाहर, फिर भी चर्चा में
यशस्वी जायसवाल फिलहाल भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने आखिरी बार 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था। हालांकि, वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

वनडे में भी दिखा दम
हाल ही में जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में अपना पहला वनडे शतक भी जड़ा। उन्होंने नाबाद 116 रन (121 गेंद) बनाते हुए भारत को 271 रन के लक्ष्य तक 39.5 ओवर में पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed