सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shubman Gill and Suryakumar Yadav Will Be Match-Winners at T20 World Cup, Says Abhishek Sharma

T20 WC: गिल और सूर्यकुमार के खराब फॉर्म पर अभिषेक का बयान, कहा- ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जिताएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, धर्मशाला Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 15 Dec 2025 10:35 AM IST
सार

सीरीज का चौथा टी20 बुधवार को लखनऊ में खेला जाएगा। भारत की कोशिश बढ़त को और मजबूत करने की होगी, जबकि शुभमन और सूर्यकुमार पर सबकी निगाहें रहेंगी।

विज्ञापन
Shubman Gill and Suryakumar Yadav Will Be Match-Winners at T20 World Cup, Says Abhishek Sharma
शुभमन, अभिषेक, हार्दिक और सूर्यकुमार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय ओपनर और मौजूदा विश्व नंबर-एक टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीनियर बल्लेबाजों शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का खुलकर समर्थन किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल पाई हैं, लेकिन अभिषेक का मानना है कि बड़े मंच पर यही खिलाड़ी भारत के लिए मैच जिताने वाले साबित होंगे।
Trending Videos

सीरीज में आंकड़े फीके, भरोसा मजबूत
सीरीज के पहले तीन मैचों में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। धर्मशाला में भारत की सात विकेट की जीत में गिल की 28 रन की पारी अब तक दोनों में से किसी का सर्वोच्च स्कोर रही है। इसके बावजूद अभिषेक ने उनकी फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

अभिषेक बोले: मैंने इन्हें बहुत करीब से देखा है
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, 'मैं आपको एक बात साफ-साफ कहता हूं। मुझ पर भरोसा रखिए, ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में और उससे पहले भी मैच जिताएंगे। मैं इनके साथ लंबे समय से खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के साथ। मुझे पता है कि वह किन हालात में मैच जिता सकता है।' अभिषेक ने यह भी कहा कि उन्हें शुरू से ही गिल पर पूरा विश्वास रहा है और जल्द ही फैंस भी इसे महसूस करेंगे।

ओपनिंग जोड़ी ने रखी जीत की नींव
तीसरे टी20 में 118 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने सिर्फ 5.2 ओवर में 60 रन जोड़े। अभिषेक ने 18 गेंदों में तेज 35 रन बनाए, जबकि गिल ने 28 गेंदों में 28 रन की धीमी पारी खेली। सूर्यकुमार 12 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने यह लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
हालांकि मैच की असली कहानी भारत के तेज गेंदबाजों ने लिखी। टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह (2/13), हर्षित राणा (2/34) और हार्दिक पांड्या (1/23) ने स्विंग का शानदार इस्तेमाल किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई, जो इस पिच पर काफी कम स्कोर साबित हुआ।

सूर्यकुमार का जवाब: फॉर्म नहीं, रन नहीं आ रहे
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव से उनकी फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, जिस पर कप्तान ने आत्मविश्वास से भरा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मैं नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं जो मेरे नियंत्रण में है, वह कर रहा हूं। रन आएंगे तो जरूर आएंगे। मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, बस अभी रन नहीं बने हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed