IND vs SA: हार्दिक टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय, अर्शदीप-वरुण ने भी हासिल की उपलब्धियां
Hardik Pandya T20 Wickets: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की इस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं।
विस्तार
हार्दिक भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह टी20 में भारत के लिए 100 विकेट पूरे कर चुके हैं। बुमराह ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी और अब हार्दिक भी इस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं।
Milestone Moment!
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
That moment when Hardik Pandya became only the third #TeamIndia cricketer (in Men's cricket) to scalp 100 T20I wickets 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XYDxMvrEPz
भारत ने तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका की मैच में शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 से भी कम स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। धर्मशाला में भारतीय तेज गेंदबाजों का दम देखने मिला जिसमें हार्दिक भी योगदान देने में पीछे नहीं हटे। दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 25 रन बनाए जो उसका भारतीय टीम के खिलाफ पावरप्ले में बनाया गया तीसरा न्यूनतम स्कोर है।
अर्शदीप टी20 में भारत के लिए 1-6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। अर्शदीप ने टी20 में 1-6 ओवर के बीच अब तक 48 विकेट लिए हैं, जबकि भुवनेश्वर ने इस दौरान 47 विकेट लिए हैं। अर्शदीप का इकॉनोमी रेट इस दौरान 7.59 का रहा है, जबकि भुवनेश्वर का इकॉनोमी रेट 5.73 है। तीसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने इस दौरान 33 विकेट, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने 21-21 विकेट लिए हैं।
वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए तेजी से 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने डोनोवान फेरेरा को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दिया। फेरेरा और मार्करम के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन वरुण ने फेरेरा को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। फेरेरा 15 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। वरुण का टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह 50वां विकेट था। वरुण ने 32 मैचों में 50 विकेट पूरे किए हैं। कुलदीप यादव के नाम टी20 में भारत के लिए सबसे तेजी से 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड है। कुलदीप ने 30 मैचों में ऐसा किया था। इतना ही नहीं वरुण पूर्णकालिक सदस्य देशों की टीम में सबसे कम गेंदों पर 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 672 गेंदों पर ऐसा किया है। इस सूची में उनसे आगे अजंता मेंडिस (600 गेंद), कुलदीप यादव (638 गेंद) और वानिंदु हसरंगा (660 गेंद) हैं।