सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Hardik Pandya 100 T20 Wicket Record IND vs SA 3rd T20 Stats Most t20i Wickets for India List

IND vs SA: हार्दिक टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय, अर्शदीप-वरुण ने भी हासिल की उपलब्धियां

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, धर्मशाला Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 14 Dec 2025 07:49 PM IST
सार

Hardik Pandya T20 Wickets: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की इस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं।

विज्ञापन
Hardik Pandya 100 T20 Wicket Record IND vs SA 3rd T20 Stats Most t20i Wickets for India List
अर्शदीप, बुमराह और हार्दिक - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। हार्दिक टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। स्टब्स 13 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक का टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह 100वां विकेट रहा।
Trending Videos

अर्शदीप-बुमराह की सूची में शामिल
हार्दिक भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह टी20 में भारत के लिए 100 विकेट पूरे कर चुके हैं। बुमराह ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी और अब हार्दिक भी इस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
भारत ने तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका की मैच में शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 से भी कम स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। धर्मशाला में भारतीय तेज गेंदबाजों का दम देखने मिला जिसमें हार्दिक भी योगदान देने में पीछे नहीं हटे। दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 25 रन बनाए जो उसका भारतीय टीम के खिलाफ पावरप्ले में बनाया गया तीसरा न्यूनतम स्कोर है। 

भुवनेश्वर से आगे निकले अर्शदीप
अर्शदीप टी20 में भारत के लिए 1-6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। अर्शदीप ने  टी20 में 1-6 ओवर के बीच अब तक 48 विकेट लिए हैं, जबकि भुवनेश्वर ने इस दौरान 47 विकेट लिए हैं। अर्शदीप का इकॉनोमी रेट इस दौरान 7.59 का रहा है, जबकि भुवनेश्वर का इकॉनोमी रेट 5.73 है। तीसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने इस दौरान 33 विकेट, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने 21-21 विकेट लिए हैं।

टी20 में सबसे तेजी से 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने वरुण
वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए तेजी से 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने डोनोवान फेरेरा को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दिया। फेरेरा और मार्करम के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन वरुण ने फेरेरा को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। फेरेरा 15 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। वरुण का टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह 50वां विकेट था। वरुण ने 32 मैचों में 50 विकेट पूरे किए हैं। कुलदीप यादव के नाम टी20 में भारत के लिए सबसे तेजी से 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड है। कुलदीप ने 30 मैचों में ऐसा किया था। इतना ही नहीं वरुण पूर्णकालिक सदस्य देशों की टीम में सबसे कम गेंदों पर 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 672 गेंदों पर ऐसा किया है। इस सूची में उनसे आगे अजंता मेंडिस (600 गेंद), कुलदीप यादव (638 गेंद) और वानिंदु हसरंगा (660 गेंद) हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed