{"_id":"5c0e018abdec22418a6ad972","slug":"a-man-parked-his-car-in-others-parking-area-then-this-happened-next-will-make-you-shock","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जब एक शख्स ने दूसरे के पार्किंग एरिया में लगा दी अपनी कार, फिर हुआ कुछ ऐसा?","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
जब एक शख्स ने दूसरे के पार्किंग एरिया में लगा दी अपनी कार, फिर हुआ कुछ ऐसा?
फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 10 Dec 2018 11:40 AM IST
विज्ञापन

- फोटो : सोशल मीडिया

गाड़ी पार्क करने के लिए जगह ढूंढना या फिर बीच रास्ते में कहीं भी गाड़ी लगा देना सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर देश में होता है। लेकिन जल्दबाजी में किया गया काम अक्सर तकलीफ देता है ऐसा ही हुआ अमेरिका के एक व्यक्ति के साथ जिसने किसी और के पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी लगा दी और आखिर में ऐसा सबक सिखने को मिला जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पायेगा।
Trending Videos

- फोटो : सोशल मीडिया
गाड़ी लगाने के लिए बेशक जगह ढूंढना एक बड़े काम जैसा ही है लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग होते हैं जो कामचोरी के चक्कर में दूसरों की जगह लेकर अपनी गाड़ी खड़ी करने में माहिर होते हैं। ऐसा ही इस व्यक्ति ने किया जिसने दो गाड़ियों के बीच अपनी गाड़ी पार्क कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : सोशल मीडिया
जिसके बाद व्यक्ति ने राहत की सांस ली लेकिन खेल यहीं खत्म नहीं हुआ। बड़ी गाड़ियों के दो मालिकों ने इसका बदला लेने की ठान ली और उसकी गाड़ी के अगल बगल अपनी बड़ी गाड़िया बिलकुल सटा कर पार्क कर दी।

- फोटो : सोशल मीडिया
उसके बाद बड़ी गाड़ियों के दोनों मालिक एक झाड़ी के पीछे छुप गए और उस व्यक्ति का इंतजार करने लगे और बड़ी गाड़ियों के बीच दबी लाल कार के मालिक की प्रतिक्रिया का वीडियो बनाने लगे। जैसा की निश्चित था, व्यक्ति दो बड़ी ट्रकों के बीच फंसी अपनी लाल कार देखकर बौखला गया और सोचने लगा की उसकी गाड़ी के दरवाजे कैसे खुलेंगे।
विज्ञापन

- फोटो : सोशल मीडिया
लाल गाड़ी का मालिक पूरी तरह जाल में फंस चूका था और आखिरकार उसे आगे पहुंचने के लिए गाड़ी के पीछे से अंदर जाना पड़ा। अब शायद वो व्यक्ति कभी किसी और के पार्किंग एरिया में गाड़ी लगाने से पहले सौ बार सोचेगा।