चौदहवें दलाई लामा तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू हैं।चीनी कब्जे वाले तिब्बत से निर्वासित बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा पिछले 59 सालों से भारत में ही रह रहे हैं। बता दें की, दलाई लामा वर्ष 1959 में भारत में शरण लेने आए थे। लेकिन आज भी उनका घर तिब्बत में है जो पोटला पैलेस के नाम से जाना जाता है। इस घर की भव्यता देखकर आप बस देखते ही रह जायेंगे, इसीलिए आवश्यक है आपका इस 1000 कमरे वाले दलाई लामा के भव्य घर के बारे में जानना।
किसी महल से कम नहीं है दलाई लामा का घर, अंदर लगी हैं दो लाख मूर्तियां, देखें तस्वीरें
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 07 Dec 2018 03:00 PM IST
विज्ञापन