चौदहवें दलाई लामा तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू हैं।चीनी कब्जे वाले तिब्बत से निर्वासित बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा पिछले 59 सालों से भारत में ही रह रहे हैं। बता दें की, दलाई लामा वर्ष 1959 में भारत में शरण लेने आए थे। लेकिन आज भी उनका घर तिब्बत में है जो पोटला पैलेस के नाम से जाना जाता है। इस घर की भव्यता देखकर आप बस देखते ही रह जायेंगे, इसीलिए आवश्यक है आपका इस 1000 कमरे वाले दलाई लामा के भव्य घर के बारे में जानना।
{"_id":"5c0a3063bdec2241634227e8","slug":"dalai-lama-house-looks-like-a-palace-it-has-more-than-2-lakh-statue-see-images-of-potala-palace","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"किसी महल से कम नहीं है दलाई लामा का घर, अंदर लगी हैं दो लाख मूर्तियां, देखें तस्वीरें","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
किसी महल से कम नहीं है दलाई लामा का घर, अंदर लगी हैं दो लाख मूर्तियां, देखें तस्वीरें
फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 07 Dec 2018 03:00 PM IST
विज्ञापन

पोटला पैलेस

Trending Videos

तिब्बत की मुक्ति के लिए अहिंसक संघर्ष जारी रखने वाले दलाई लामा को वर्ष 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया। आज भी दलाई लामा का घर तिब्बत में है जो पोटला पैलेस के नाम से जाना जाता है।इसका पूरा कंस्ट्रक्शन तिब्बती वास्तु शैली के अनुसार किया गया और इसे पहाड़ पर बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पोटला पैलेस को यूनेस्को ने वैश्विक धरोहरों भी में शामिल किया है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक इसके सौंदर्यीकरण पर तकरीबन 15 लाख डॉलर का खर्च आएगा। आपको बता दें कि हाल ही में चीन ने दलाई लामा के इस घर के सौंदर्यीकरण की बात कही थी।

दलाई लामा का महल 13 मंजिल ऊंचा है। जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा कमरे हैं अौर खास बात यह है कि इसमें लगभग दो लाख मूर्तियां व दस हजार मठ बने हैं।
विज्ञापन

इसका महल का निर्माण 1945 में शुरू हुआ था. यह महल तिब्बत के राजा सोंगत्सांकांबू ने थांग राजवंश की राजकुमारी वनछङ के साथ विवाह के लिए बनवाया था। 17वीं शताब्दी में इसका दोबारा निर्माण हुआ और बाद में यह कई पीढ़ियों के दलाई लामा का आवास बनाया गया। वह तिब्बत के राजनीतिक व धार्मिक मिश्रित शासन का केन्द्र था।