किसी को प्रोपोज करना एक प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत करना माना जाता है। लेकिन कभी कोई आपको प्रोपोज करे तो आप इसे किस तरह याद रखना पसंद करेंगे ? एक खूबसूरत याद के तौर पर या किसी हादसे की तरह? खैर, रोमानिया के इस व्यक्ति ने कुछ ऐसा चुना जो उसकी प्रेमिका शायद कभी नहीं भूल पायेगी। हालांकि, व्यक्ति का ये भयंकर प्लान आखिर में कारगर साबित हुआ।
{"_id":"5c0a0792bdec2241af6661fb","slug":"a-man-planned-scary-proposal-offer-to-girlfriend","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रेमी ने किया ऐसा भयानक प्रपोजल जिसे सपने में भी नहीं भूल पायेगी प्रेमिका","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
प्रेमी ने किया ऐसा भयानक प्रपोजल जिसे सपने में भी नहीं भूल पायेगी प्रेमिका
फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 07 Dec 2018 11:28 AM IST
विज्ञापन

गाड़ी से लड़की को निकालने जाता पुलिस अधिकारी
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

गाड़ी से निकाल कर लड़की को जमीन पर धक्का दिया
- फोटो : सोशल मीडिया
व्लाद लुंगू और उनकी प्रेमिका अलेक्जेंड्रा मध्य रोमानिया में ब्रासोव शहर में घूमने के लिए एक लंबी ड्राइव पर निकले थे। तभी उनकी गाड़ी के सामने मुखौटा पहने कुछ पुरुषों ने अपनी गाड़ी रोक दी और धड़ाधड़ गाड़ी से निकलने लगे। खुद को पुलिस अधिकारी कहने वाले पुरुषों ने अलेक्जेंड्रा को गाड़ी से खींचते हुए बाहर निकाला और उसे जमीन पर धक्का दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

लड़की से सवाल पूछते हुए
- फोटो : सोशल मीडिया
पुरुषों ने चिल्ला कर डरी हुई अलेक्सेंड्रा से पूछा, क्या तुम इस लड़के को जानती हो? क्या तुम्हे पता है की उसकी गाड़ी में क्या है? फिर, लड़की को खींच कर कार के पीछे ले गए ताकि वह देख सके की गाड़ी में क्या रखा हुआ है।

व्लाद घुटनों के बल हाथ में अंगूठी लिए बैठे
- फोटो : सोशल मीडिया
पीछे जाते ही अलेक्सेंड्रा ने देखा की व्लाद घुटनों के बल हाथ में अंगूठी लिए बैठे हैं और तभी वह समझ पायी की इससे पहले जो कुछ भी उसके साथ हुआ वह सब नाटक था। ये सब व्लाद ने पहले से ही प्लान करके रखा था ताकि वे अलेक्सेंड्रा को प्रोपोज कर सकें।
बहरहाल, लड़की की आंखों में आंसू थे और व्लाद को हां कहने से पहले उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था की जो कुछ भी थोड़ी देर पहले उसके साथ हुआ वो एक नाटक था।
बहरहाल, लड़की की आंखों में आंसू थे और व्लाद को हां कहने से पहले उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था की जो कुछ भी थोड़ी देर पहले उसके साथ हुआ वो एक नाटक था।
विज्ञापन

- फोटो : सोशल मीडिया
जाहिर है, व्लाड ने ही अपने कुछ दोस्तों को नकली पुलिस बनने को कहा था ताकि वे प्रपोजल के पहले एक गंभीर माहौल बना सके। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए की उसका डरावना प्रस्ताव कानूनी है, उसने जानबूझकर ऐसा प्लान बनाया।बता दें की, दोनों प्रेमी-प्रेमिका अब अपनी शादी की योजना बना रहे हैं।