किसी को प्रोपोज करना एक प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत करना माना जाता है। लेकिन कभी कोई आपको प्रोपोज करे तो आप इसे किस तरह याद रखना पसंद करेंगे ? एक खूबसूरत याद के तौर पर या किसी हादसे की तरह? खैर, रोमानिया के इस व्यक्ति ने कुछ ऐसा चुना जो उसकी प्रेमिका शायद कभी नहीं भूल पायेगी। हालांकि, व्यक्ति का ये भयंकर प्लान आखिर में कारगर साबित हुआ।
प्रेमी ने किया ऐसा भयानक प्रपोजल जिसे सपने में भी नहीं भूल पायेगी प्रेमिका
पीछे जाते ही अलेक्सेंड्रा ने देखा की व्लाद घुटनों के बल हाथ में अंगूठी लिए बैठे हैं और तभी वह समझ पायी की इससे पहले जो कुछ भी उसके साथ हुआ वह सब नाटक था। ये सब व्लाद ने पहले से ही प्लान करके रखा था ताकि वे अलेक्सेंड्रा को प्रोपोज कर सकें।
बहरहाल, लड़की की आंखों में आंसू थे और व्लाद को हां कहने से पहले उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था की जो कुछ भी थोड़ी देर पहले उसके साथ हुआ वो एक नाटक था।