सब्सक्राइब करें

बुजुर्ग दंपति ने रिटायरमेंट के बाद इस काम के लिए बेच दिया अपना सब कुछ, जानकर विश्वास नहीं कर पाएंगे

बीबीसी हिंदी, ब्रूक जैकसन और मिचेल पिटमैन Updated Mon, 03 Dec 2018 12:28 PM IST
विज्ञापन
the Senior Nomads couple who traveled more than 80 countries
Old Campbell Couple - फोटो : The Senior Nomads Instagram
दूसरे बुजुर्गों की तरह वे भी आराम से अपना बुढ़ापा गुजार सकते थे लेकिन डेबी और माइकल कैंपबेल अलग तरह से रिटायरमेंट इंजॉय कर रहे हैं। इस बुजुर्ग दंपति के पास जो कुछ भी था उसे बेचकर वे दुनिया देखने निकल पड़े हैं। पिछले पांच साल से वे बस घूम ही रहे हैं और अब तक 80 देश देख चुके हैं।


 
Trending Videos
the Senior Nomads couple who traveled more than 80 countries
Campbell Couple - फोटो : The Senior Nomads Instagram

2013 में जब उन्होंने सफर शुरू किया था तब डेबी 62 साल की थीं और माइकल 72 साल के थे। उनका सफर जारी है और अभी वे थके नहीं हैं। कैंपबेल दंपति "सीनियर नोमाड्स" या बूढ़े घुमक्कड़ नाम से ब्लॉग लिखते हैं। इसमें वे अपनी यात्राओं के ब्यौरे लिखते हैं। अमरीका के सिएटल से शुरू करके वे अब तक दुनिया के 250 शहर जा चुके हैं। डेबी कहती हैं, "हम जानने को लालायित थे। दुनिया में देखने को बहुत कुछ था और हम रुकने को तैयार नहीं।"

विज्ञापन
विज्ञापन
the Senior Nomads couple who traveled more than 80 countries
Campbell Couple - फोटो : The Senior Nomads Instagram
सबकुछ बेच दिया
 

डेबी और माइकल दोनों नौकरी करते थे। सिएटल में उनका एक घर था। माइकल उन दिनों को याद करके कहते हैं, "अगर हम नौकरी छोड़ रहे थे और घर को किराये पर लगा रहे थे तो सिएटल में हमारा कोई खर्च नहीं था।" कोई भी सफर बिना पैसे के नहीं होता। खर्च जुटाने के लिए उन्होंने सबसे पहले बचत के पैसे निकाले। फिर सिएटल का घर बेच दिया। नाव और कारें बेच दीं। उनके पास जो भी था वो सब बेच दिया।

सिएटल में जब हमने डेबी और मिचेल से बात की तब वे नये सफर पर निकलने की तैयारी कर रहे थे। उनके सामने दुनिया का मैप फैला था। दुनिया देखने की इच्छा पहले डेबी ने जताई थी। उन्होंने माइकल से बात की तो वे राजी हो गए। डेबी कहती हैं, "हममें काफी एडवेंचर बचा हुआ था।"

the Senior Nomads couple who traveled more than 80 countries
Campbell Couple - फोटो : The Senior Nomads Instagram

कैंपबेल दंपति ने सफर शुरू किया तो पहले 6 महीने तक वे लगातार घूमते ही रहे। फिर क्रिसमस की छुट्टियों के लिए वे सिएटल लौट आए। लेकिन नया साल शुरू होने से पहले ही उन्होंने सफर पर लौटने का फैसला किया। वे होटल की जगह किराए के घरों में रहते हैं, जिसे वे airbnb से बुक कराते हैं। कहीं रुकने पर हर रात वे औसतन 90 डॉलर खर्च करते हैं।

किराये के जिन घरों में वे रात बिताते हैं उनको वे "होम ऑन दी रोड" कहते हैं।सफर की तस्वीरें दिखाते हुए डेबी कहती हैं, "पांच साल से यह एडवेंचर चल रहा है। पहली बात यह है कि हमने यह तय किया कि ऐसा करना है।" माइकल इससे सहमति जताते हैं।

विज्ञापन
the Senior Nomads couple who traveled more than 80 countries
campbell Couple - फोटो : The Senior Nomads Instagram
जहां तकिया वही घर
 

सफर पर निकलने से पहले उन्होंने पूरा बजट बनाया। स्प्रेडशीट पर सभी तरह के खर्चों का हिसाब लगाया। डेबी कहती हैं, "हमने देखा कि हम जिंदगी भर सफर कर सकते हैं और दूसरों के घरों में किराए पर रह सकते हैं। "हमने घर बेच दिया। वह बड़ा फैसला था। घर के बारे में हमारा विचार यह है कि हम जहां हैं, जिस जगह हमारा तकिया है वही हमारा घर है।"

कैंपबेल दंपति 40 सालों से साथ है और हर सफर इंजॉय करना इनकी फितरत है। माइकल कहते हैं, "इतने समय से विवाहित रहने और साथ में सफर करते रहने की कुंजी यह है कि हम दोनों नाव को एक ही दिशा में चला रहे हैं।" "हमारे पास एक योजना है और हम दोनों को मालूम है कि क्या करना है। डेबी के हाथ में अपना चप्पू है और मेरे हाथ में अपना। हम एक टीम की तरह नाव चला रहे हैं।"

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed