
{"_id":"5a49ea524f1c1b87698c4d8c","slug":"video-being-viral-of-man-who-can-give-shock-to-baba-ramdev","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ऐसे सिकोड़ लेता है शरीर के अंग, बाबा रामदेव भी देखकर रह जाएंगे दंग","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
ऐसे सिकोड़ लेता है शरीर के अंग, बाबा रामदेव भी देखकर रह जाएंगे दंग
टीम डिजिटल, अमर उजाला
Updated Tue, 02 Jan 2018 10:01 AM IST
विज्ञापन

demo
दुनिया में अभी तक योग के लिए बाबा रामदेव का नाम ही सबसे ऊपर रहा। देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में उनके नाम की गूंज सुनाई देने लगी। एक समय तो ऐसा भी आया कि खुले मंच पर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस भी उनसे शादी करने का एलान करने लगी।

Trending Videos

demo
ये भी सच है कि बाबा रामदेव की तगड़ी ब्रैंडिंग भी हुई। पूरे साल बाबा जबरदस्त तरीके से चर्चाओं में बने रहे। लेकिन अब एक ऐसा शख्स सामने आया है जिसे योग में बाबा का भी बाप बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

screen shot
जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है, जिसमें यह अजीबोगरीब दावा किया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि योग के मामले में भला बाबा रामदेव से कौन टक्कर ले सकता है..? तो चलिए खुद ही इस वीडियो में देख लीजिए।

demo
इस वीडियो में कोई शख्स आपको मंच पर बैठा योगासन करता तो बिल्कुल नहीं दिखाई देगा। ये जानकर और हैरानी हुई होगी न.. तो फिर क्या करने वाला है ये शख्स और आखिर ये है कौन..?
विज्ञापन

Demo
ये शख्स कुछ ऐसा करेगा कि देखते ही आप स्तब्ध रह जाएंगे। एक गंजा आदमी वीडियो में दिखाई देगा जो अपनी खोपड़ी को सिकोड़ते हुए दिखेगा। ये ऐसे नजर आता है कि जैसे किसी रबंड़ की गेंद में से हवा निकाल रहे हों और फिर से भर रहे हों। इस वीडियो को बच्चों की नजरों से दूर ही रखें तो अच्छा है। वाकई ये वीडियो विचलित कर देने वाला है।
तो चलिए देखेते हैं वीडियो...