{"_id":"5968753b4f1c1b58088b4b11","slug":"amritsar-man-try-to-kill-wife-for-baby-boy","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बेटे की चाहत में गर्भवती पत्नी के साथ कर दिया खौफनाक कांड, देखिए","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
बेटे की चाहत में गर्भवती पत्नी के साथ कर दिया खौफनाक कांड, देखिए
ब्यूरो/अमर उजाला, अमृतसर(पंजाब)
Updated Sun, 16 Jul 2017 09:06 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
firing
Link Copied
एक शख्स को बेटा चाहिए था, इसके लिए उसने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ वो कांड कर दिया कि वो सहम गई और अभी तक सदमे में है।
Trending Videos
2 of 5
firing
घटना पंजाब के अमृतसर की है। एक मां ने जब कोख में पल रहे शिशु की जांच करवाने से इंकार कर दिया तो वह पति के जुल्म का शिकार बनी। पति चाहता था कि पहली संतान बेटी के बाद अब वह बेटे को जन्म दे। इसके लिए वह पत्नी का भ्रूण टेस्ट करवाना चाहता था। जब पत्नी इससे बचने के लिए ससुराल छोड़कर मायके चली गई तो गुस्से में आया पति भी वहां जा पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
firing
आरोप है कि वहां उसने अपनी पत्नी पर फायरिंग कर दी। संयोग वश इस हमले में पत्नी बाल-बाल बची। मामले में पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में केस दर्ज किया है। गग्गोमहल निवासी सुखदेव सिंह ने बताया कि उसकी बेटी गगनदीप कौर की शादी उसके गांव के पास ही सुखचैन सिंह के साथ हुई थी। पहली संतान बेटी हुई।
4 of 5
firing
दूसरी बार जब बेटी गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने कहना शुरू कर दिया कि अगर घर का वारिस नहीं पैदा किया तो होने वाली संतान को मार दिया जाएगा। इस बात पर गगनदीप सहम गई। गगनदीप पर भ्रूण टेस्ट करवाने का जब दबाव डाला जाने लगा तो उसे इस बात की भनक हो गई कि अगर कोख में बेटी होगी तो ससुराल वाले उसे मार डालेंगे। इसी बात को लेकर गगनदीप ने उसे (पिता) को फोन पर सारी जानकारी दी।
विज्ञापन
5 of 5
firing
पिता गगनदीप को वापिस मायके लेकर आ गए। कुछ दिन बात उसका पति सुखचैन सिंह, ससुर विक्रमजीत सिंह व ननद अमनदीप कौर उसे लेने के लिए उसके घर आए। जब गगनदीप ने ससुराल जाने से इंकार किया तो उस पर गोलियां चला दी गई। हालांकि गगनदीप बाल-बाल बच गई। रमदास पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।