{"_id":"62ad4859e87e2c2bc762daee","slug":"sidhu-moose-wala-murder-case-gangster-lawrence-bishnoi-big-revealing-interrogation","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sidhu Moose Wala Murder: ना प्रोटेक्शन मनी, ना पैसा...सिर्फ इसलिए की सिद्धू की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhu Moose Wala Murder: ना प्रोटेक्शन मनी, ना पैसा...सिर्फ इसलिए की सिद्धू की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 18 Jun 2022 09:20 AM IST
विज्ञापन
Sidhu Moose Wala murder Case
- फोटो : अमर उजाला
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी मोबाइल फोन जैसी सुविधा आसानी से उपलब्ध थी। इसी के सहारे उसने करीब दो माह तक तिहाड़ से ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बातचीत की और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची। वहीं लॉरेंस से पूछताछ के आधार पर पंजाब पुलिस ने बिहार से एक गैंगस्टर मोहम्मद राजा हुसैन को भी गिरफ्तार किया है। लॉरेंस ने बताया कि उसके गैंग ने मोहाली में विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। मगर उसने इस हत्याकांड में सीधे तौर पर अपना हाथ होने से फिर इनकार किया है। पंजाब पुलिस की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने तिहाड़ जेल में अपने पास मोबाइल होने और वहां से गोल्डी बराड़ से बात करने के सवालों पर नकारात्मक जवाब दिया है लेकिन इस मामले में जब दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ में ही बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ की थी तो उसने बताया था कि लॉरेंस मोबाइल पर गोल्डी बराड़ से बातें करता था और दोनों के बीच करीब दो माह तक बातचीत चली।
Trending Videos
Sidhu Moose Wala murder Case
- फोटो : अमर उजाला
इस बीच पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के आधार पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने बिहार के गोपालगंज इलाके से मोहम्मद राजा हुसैन नामक एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sidhu Moose Wala murder Case
- फोटो : अमर उजाला
जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान इस गैंगस्टर के नाम का खुलासा किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे बिहार के गोपालगंज से काबू कर लिया।
Sidhu Moose Wala murder Case
- फोटो : अमर उजाला
मोहम्मद राजा हुसैन को लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का साथी बताया जाता है। उसे पंजाब लाया जा रहा है। इस तरह मूसेवाला हत्याकांड में अब तक पंजाब पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
Sidhu Moose Wala murder Case
- फोटो : अमर उजाला
पूछताछ में लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कारणों संबंधी सवालों के जवाब में पुलिस को बताया है कि मूसेवाला की हत्या पैसे के लिए नहीं की गई और न ही मूसेवाला से प्रोटेक्शन मनी ही मांगी गई थी।