सब्सक्राइब करें

BCCI प्रमुख सौरव गांगुली बोले- अगर IPL 2020 हुआ तो छोटा ही होगा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Sun, 15 Mar 2020 10:18 AM IST
विज्ञापन
If IPL 2020 happens it will be a truncated one BCCI presidnt Sourav Ganguly
सौरव गांगुली - फोटो : ट्विटर

कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन संकट में है। आईपीएल को लेकर शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम मालिकों के बीच बैठक हुई। बैठक में तमाम विकल्पों पर चर्चा हुई। इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोविड 19 के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आए। बीसीसीआई ने इस साल आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया जो पहले 29 मार्च से शुरू होना था।



 
Trending Videos
If IPL 2020 happens it will be a truncated one BCCI presidnt Sourav Ganguly
आईपीएल 2020 - फोटो : सोशल मीडिया

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटा होगा? इसपर गांगुली ने कहा कि ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे। छोटा करना ही होगा। कितना छोटा होगा, यह मैं कह नहीं सकता। भारत के पूर्व कप्तान गांगुली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वन-डे श्रृंखला रद्द होने और आईपीएल स्थगित होने के फैसले के एक दिन बाद उन्होंने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/bcci-ipl-franchise-meet-held-with-the-focus-on-public-safety-and-well-being

विज्ञापन
विज्ञापन
If IPL 2020 happens it will be a truncated one BCCI presidnt Sourav Ganguly
आईपीएल - फोटो : IPL twitter

गांगुली ने कहा कि हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे। सुरक्षा सर्वोपरि है। हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिए हैं। फ्रेंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आईपीएल छोटा करने समेत छह से सात विकल्पों पर बात की गई। गांगुली ने कहा कि हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कैसे हो सकता है और इस समय क्या स्थिति है। फिलहाल यह स्थगित हुआ है। हम हालात की समीक्षा करेंगे।

If IPL 2020 happens it will be a truncated one BCCI presidnt Sourav Ganguly
आईपीएल 2020 - फोटो : सोशल मीडिया

उन्होंने कहा कि हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे। इस पर काम करना होगा। हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते। वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकता। एक सप्ताह का समय दीजिए । देखते हैं कि क्या होता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed