सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: भारत की हार पर किंग चार्ल्स III ने ली चुटकी! गिल से पूछा- सिराज के आउट होने पर कैसा महसूस हुआ?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 15 Jul 2025 09:41 PM IST
सार

भारत को सोमवार को लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मैच में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत के आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे कि शोएब बशीर की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद धीरे से विकेट से टकराई और आउट हो गए।

विज्ञापन
IND VS ENG: King Charles III asks Indian skipper Shubman Gill How did you feel after last batter got out
भारतीय टीम ने की किंग्स चार्ल्स III से मुलाकात - फोटो : PTI
भारत की पुरुष और महिला टीमों ने मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय से लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की। इस दौरान ब्रिटेन के 76 वर्षीय महाराज ने भारत की लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर चर्चा की। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल से आखिरी बल्लेबाज के आउट होने पर सवाल किया। इस दौरान भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी और उप उच्चायुक्त सुजीत घोष बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद रहे। 
Trending Videos
IND VS ENG: King Charles III asks Indian skipper Shubman Gill How did you feel after last batter got out
भारतीय टीम ने की किंग्स चार्ल्स III से मुलाकात - फोटो : PTI
भारत को सोमवार को लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मैच में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत के आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे कि शोएब बशीर की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद धीरे से विकेट से टकराई और आउट हो गए। गिल ने कहा, 'उन्होंने (किंग चार्ल्स) हमें बताया कि हमारे आखिरी बल्लेबाज के आउट होने का तरीका काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद लुढ़कती हुई विकेट पर लग गई।  वह हमसे बस पूछ रहे थे, ‘उसके बाद आपको कैसा महसूस हुआ?’ और हमने उन्हें बताया कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमें किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
IND VS ENG: King Charles III asks Indian skipper Shubman Gill How did you feel after last batter got out
भारतीय टीम ने की किंग्स चार्ल्स III से मुलाकात - फोटो : PTI
गिल ने इस मौके पर कहा कि भारतीय टीम जब भी इंग्लैंड में खेलती है, उसे प्रवासी भारतीय से जबरदस्त समर्थन मिलता है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम इस मामले में भाग्यशाली हैं कि हम जहां भी जाते हैं हमें हमेशा अच्छा समर्थन मिलता है। यहां भी ऐसा ही रहा है।  मुझे हालांकि लगता है कि पहले कुछ दिनों में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के समर्थक अधिक थे, लेकिन मैच के आखिरी तीन दिनों में हमें दर्शकों से काफी अच्छा समर्थन मिला।'
IND VS ENG: King Charles III asks Indian skipper Shubman Gill How did you feel after last batter got out
भारतीय टीम ने की किंग्स चार्ल्स III से मुलाकात - फोटो : PTI
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात को लेकर अपनी टीम के उत्साह को व्यक्त किया। हरमनप्रीत ने कहा, 'यह वास्तव में एक बहुत अच्छा अनुभव था। हम पहले भी कई बार इंग्लैंड आये है लेकिन उनसे मुलाकात का यह पहला अवसर है। वह बहुत मिलनसार है। उन्होंने हमसे हमारी यात्रा के बारे में पूछा।'
विज्ञापन
IND VS ENG: King Charles III asks Indian skipper Shubman Gill How did you feel after last batter got out
भारतीय टीम ने की किंग्स चार्ल्स III से मुलाकात - फोटो : PTI
महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा, 'रॉयल हाउस आकर किंग चार्ल्स से मिलना एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। हम साउथम्पटन से इतनी दूर आए लेकिन यह वास्तव में शानदार रहा। हमारी टीम की खिलाड़ी इसे लेकर बहुत उत्साहित थीं और हमें खुशी है कि हम यहां हैं।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed