Hindi News
›
Photo Gallery
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs IRE 2nd T20I Match Highlights: India defeated Ireland by 4 runs in 2nd T20 Match at Dublin Deepak Hooda Century Sanju Samson Umran Malik News in Hindi
{"_id":"62bb5acbfa62660078241657","slug":"ind-vs-ire-2nd-t20i-match-highlights-india-defeated-ireland-by-4-runs-in-2nd-t20-match-at-dublin-deepak-hooda-century-sanju-samson-umran-malik-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भारत चार रन से जीता: 225 रन के जवाब में आयरलैंड ने बना डाले 221 रन, आखिरी ओवर में उमरान की बेहतरीन गेंदबाजी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
भारत चार रन से जीता: 225 रन के जवाब में आयरलैंड ने बना डाले 221 रन, आखिरी ओवर में उमरान की बेहतरीन गेंदबाजी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डबलिन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 29 Jun 2022 01:30 AM IST
सार
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 225 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा ने 104 रन और संजू सैमसन ने 77 रन की पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना सकी।
विज्ञापन
1 of 8
संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
डबलिन में खेले गए दो टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोमांचक मैच में भारत ने आयरलैंड को चार रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 225 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा ने 104 रन और संजू सैमसन ने 77 रन की पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना सकी।
आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन उमरान मलिक ने ये रन आयरलैंड को नहीं बनाने दिए। आखिरी ओवर में आयरलैंड की टीम 12 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टी-20 सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की। पहला टी-20 भारत ने सात विकेट से जीता था।
बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में विपक्षी टीम का क्लीन स्वीप किया। शतक जड़ने वाले दीपक हुड्डा प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने पहले टी-20 में भी 47 रन की नाबाद पारी खेली थी।
What a thriller we've witnessed 😮#TeamIndia win the 2nd #IREvIND by 4 runs and seal the 2-match series 2️⃣-0️⃣ 👏👏
आयरलैंड की टीम ने दूसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया
- फोटो : सोशल मीडिया
इस साल की तीसरी सीरीज जीत
टीम इंडिया ने साल 2022 में तीसरी टी-20 सीरीज जीती। इससे पहले भारत ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। इसके अलावा पिछली 11 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने नौवीं सीरीज अपने नाम की।
आयरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी फैन्स का दिल जीत लिया। आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंदों पर 40 रन और कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाए। आखिर में जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंदों पर 34 रन और मार्क अडेयर ने 12 गेंदों पर 23 रन की नाबाद पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
संजू सैमसन
- फोटो : सोशल मीडिया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में दीपक हुड्डा के शतक और संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत सात विकेट पर 225 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और छह छक्के लगाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा।
दीपक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ऐसा कर चुके है। वहीं, सैमसन ने 42 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। अपनी पारी में सैमसन ने नौ चौके और चार छक्के लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही।
4 of 8
दीपक हुड्डा शतक लगाने के बाद
- फोटो : सोशल मीडिया
इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज फेल रहे। भारत के तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इनमें दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल शामिल हैं। ईशान किशन तीन रन बना सके। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने पांच गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या नौ गेंदों पर 15 रन और भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से मार्क अडेयर ने तीन विकेट झटके। वहीं, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग को दो-दो विकेट मिले।
विज्ञापन
5 of 8
पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बलबर्नी
- फोटो : सोशल मीडिया
226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 34 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी कर डाली। रवि बिश्नोई ने आयरलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने स्टर्लिंग को क्लीन बोल्ड किया। स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली।
इसके बाद गैरेथ डेलानी खाता खोले बिना रन आउट हुए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया। इसके बाद कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। लोर्कन टकर कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।