{"_id":"5d4538378ebc3e6cb66e8ed5","slug":"the-first-few-days-were-quite-difficult-virat-kohli-opens-up-on-team-india-world-cup-exit","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मैच से ठीक पहले कोहली का बड़ा खुलासा, World Cup से बाहर होने के बाद डिप्रेशन में थे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
मैच से ठीक पहले कोहली का बड़ा खुलासा, World Cup से बाहर होने के बाद डिप्रेशन में थे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Sat, 03 Aug 2019 06:43 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
न्यूजीलैंड के हाथों भारत का विश्व कप सेमीफाइनल में हारना अब एक पुरानी बात लगने लगी है, लेकिन कप्तान विराट कोहली के लिए इस हार को भुलाना आसान नहीं रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में भारत के पहले टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर बोलते हुए, कोहली ने खुलासा किया कि टीम के लिए शुरुआत में हार का सामना करना मुश्किल था, लेकिन पेशेवर खिलाड़ियों के रूप में हमें आगे बढ़ना पड़ता है, हम सभी ने भी कुछ ऐसा ही किया। विश्व कप के बाद भारतीय टीम अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज से खेलेगी। जिसकी शुरुआत आज खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से होगी।
Trending Videos
2 of 4
विराट कोहली
- फोटो : social media
कोहली ने सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, विश्व कप से बाहर होने के बाद कुछ दिन काफी कठिन थे। जब तक टूर्नामेंट खत्म नहीं हो गया, तब तक हर बार जब हम उठते तो सुबह सबसे बुरा एहसास होता। सुबह आप उठते हैं और पूरे दिन किसी ना किसी काम में व्यस्त रहते हैं, लेकिन आप उस हार को नहीं भुला पाते। हम सभी प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं, इसलिए हमें उस हार को भुलाकर आगे बढ़ना जरूरी होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
विराट कोहली
- फोटो : Social Media
उन्होंने कहा कल हमनें फील्डिंग सत्र में मैदान पर जो थोड़ा समय बिताया वह वास्तव में अच्छा था। हर कोई उत्साहित था, बस आगे खेलने के बारे में सोच रहा था। कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में आप सबसे अच्छा काम कर सकते हैं, बस जल्द से जल्द मैदान में पहुंच जाए। विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद, कोहली ने अपना ध्यान आगामी टी-20 विश्व कप पर केंद्रित कर दिया है। जो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होगा।
4 of 4
विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
कोहली ने कहा कि हम टी-20 विश्व कप को देखते हुए अपनी तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा मुख्य काम होगा कि हम टी-20 विश्व कप से पहले बेहतरीन 15 खिलाड़ियों को तैयार करें। विराट ने कहा कि टी-20 विश्व कप से पहले हमें 25-26 छोटे फॉर्मेट के मैच खेलने हैं, जो हमारे आत्मविश्वास को मजबूत करेगा। कोहली ने कहा कि टीम की ताकत के अनुसार हर खिलाड़ी विभिन्न परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन कर रहा है, इसको ध्यान में रखकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।