सब्सक्राइब करें

WCL 2025: भारत के खेलने से इनकार पर पाकिस्तान को मिले दो अंक? टीम मालिक का दावा; ब्रेट ली की भी आई प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिघम Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 21 Jul 2025 11:30 AM IST
सार

कामिल ने यह भी पुष्टि की कि उनकी टीम को दो अंक दिए जाएंगे क्योंकि भारतीय टीम ने मैच से नाम वापस ले लिया। उन्होंने कहा, 'अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं तो इसके संबंध में फैसला तभी किया जाएगा। और जहां तक इस मैच का सवाल है तो हमें दो अंक दिए जाएंगे और नियमों के अनुसार हम इन अंकों के हकदार हैं।'

विज्ञापन
WCL 2025: Pakistan got two points after Team India refused to play? Team owner claims; Brett Lee also reacted
युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी - फोटो : Twitter
लीजेंड्स की विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद काफी बवाल हो रहा है। इस मैच के रद्द होने से आयोजकों को टूर्नामेंट की प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करन पड़ रहा है। डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत का पहला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ही था, लेकिन शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह और कप्तान युवराज सिंह आदि जैसे खिलाड़ियों ने राजनीतिक तनाव के कारण पड़ोसी देश के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिससे आयोजकों को मैच रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं, तो फिर से यह मैच हो सकता है।

 
Trending Videos
WCL 2025: Pakistan got two points after Team India refused to play? Team owner claims; Brett Lee also reacted
युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी - फोटो : Twitter
आगे भी हो सकता है आमना-सामना
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए आयोजकों को पहले से ही ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत थी। भारत ने मैच नहीं खेलने को लेकर पहले ही जानकारी दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद यह फिक्सचर रखा गया। अब मैच रद्द होने से अंक बांटने को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत फाइनल में भी हो सकती है। हालांकि, यह सबकुछ अंक तालिका पर निर्भर करेगा और फिर सेमीफाइनल में दोनों टीमों के परिणाम पर भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
WCL 2025: Pakistan got two points after Team India refused to play? Team owner claims; Brett Lee also reacted
पाकिस्तान की टीम - फोटो : Twitter
पाकिस्तान टीम के मालिक का बयान
वहींं, जब पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान से टूर्नामेंट के भविष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि डब्ल्यूसीएल तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा, जिसमें आगे कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों टीमें नॉकआउट में फिर से आमने-सामने होती हैं तो डब्ल्यूसीएल को कदम उठाने की आवश्यकता पड़ सकती है। कामिल ने कहा- बाकी बचे सभी मैच हो रहे हैं। टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जहां तक सेमीफाइनल और फाइनल की बात है तो अगर हम सेमीफाइनल में जगह बनाते हैं, तो चार टीमें होंगी और हम दोनों टीमों के बीच मैचों से बचेंगे।'

कामिल ने यह भी पुष्टि की कि उनकी टीम को दो अंक दिए जाएंगे क्योंकि भारतीय टीम ने मैच से नाम वापस ले लिया। उन्होंने कहा, 'अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं तो इसके संबंध में फैसला तभी किया जाएगा। और जहां तक इस मैच का सवाल है तो हमें दो अंक दिए जाएंगे और नियमों के अनुसार हम इन अंकों के हकदार हैं।' हालांकि, इस पर विवाद हो सकता है, क्योंकि भारत ने पहले ही आयोजकों को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की जानकारी दे दी थी।
WCL 2025: Pakistan got two points after Team India refused to play? Team owner claims; Brett Lee also reacted
युवराज सिंह और ब्रेट ली - फोटो : ANI
मामले पर ब्रेट ली की प्रतिक्रिया
वहीं, इस मैच के संबंध में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी प्रतिक्रिया दी है। ली से जब दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी के बीच मैच रद्द होने के बारे में उनके विचार पूछे गए, तो उन्होंने इसे कठिन प्रश्न कहा और अपने जवाब में तटस्थ बने रहे। उन्होंने कहा, 'यह एक कठिन सवाल है। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं भारत से प्यार करता हूं, मैं पाकिस्तान से भी प्यार करता हूं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वे उस स्थिति तक पहुंच सकते हैं जहां वे खुद की सराहना कर सकें। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम यहां एक टूर्नामेंट के लिए आए हैं। तो ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका...हम सभी समावेशी हैं।'
विज्ञापन
WCL 2025: Pakistan got two points after Team India refused to play? Team owner claims; Brett Lee also reacted
शिखर धवन - फोटो : @SDhawan25
धवन ने ईमेल शेयर किया
इससे पहले शिखर धवन ने टूर्नामेंट के आयोजकों को लिखा एक ईमेल साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से नहीं खेलने के फैसले से आयोजकों को 11 मई को ही अवगत करा दिया गया था। ईमेल में बताया गया है कि पाकिस्तान से नहीं खेलने का फैसला वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए किया गया था। धवन ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, 'जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed