भारतीय क्रिकेट के दो स्तंभ रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। प्रशंसकों को डर था कि दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में संन्यास का एलान कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। अब सवाल यह है कि दोनों को दोबारा कब मैदान पर देखा जाएगा।
2 of 4
रोहित-कोहली
- फोटो : BCCI
RO-KO की 150+ रन की रिकॉर्ड साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसे मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। आखिरी मैच में विराट और रोहित की शानदार बल्लेबाजी ने फैंस के दिल जीत लिए। सिडनी में दोनों के बीच 170 गेंदों में 168 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। वनडे में रोहित और कोहली के बीच संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार यानी 12वीं दफा हुई 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी से भारत को जीत दिलाई। अब इस दौरे की अगली कड़ी टी20 सीरीज है। मगर, फैंस के लिए एक झटका यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वे इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
3 of 4
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- फोटो : अमर उजाला
नवंबर के अंत में भारत का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका की टीम
दोनों अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हैं। भारत अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। पहला मुकाबला रांची में 30 नवंबर को खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 3 और 6 दिसंबर को खेला जाएगा। प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित और विराट इस सीरीज में एक बार फिर खेलते नजर आएंगे।
4 of 4
रोहित और कोहली
- फोटो : BCCI
रोहित-कोहली के घरेलू क्रिकेट खेलने पर गिल का बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद जब कप्तान शुभमन गिल से रोहित और कोहली के भविष्य पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब इस सीरीज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले क्या रोहित और विराट घरेलू क्रिकेट (विजय हजारे ट्रॉफी) खेलेंगे तो गिल ने कहा, 'अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच थोड़ा गैप है, उस दौरान हम बात करेंगे कि खिलाड़ियों को कैसे मैच प्रैक्टिस में रखा जाए।'