सब्सक्राइब करें

Live

IND A vs SA A Live: 136 पर दक्षिण अफ्रीका-ए को दूसरा झटका, गुरनूर ने हमजा को पवेलियन भेजा, हर्मेन जमे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 30 Oct 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

India-A vs South Africa A Multiday First Class Match Live Score: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच बहुदिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में भारतीय-ए टीम की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। वह करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। यह मुकाबला बंगलूरू के बीसीसीआई सीओई मैदान-1 पर खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

India-A vs South Africa A Multiday First Class Match Live Score Updates BCCI COE Ground Bengaluru
ऋषभ पंत - फोटो : BCCI X
विज्ञापन

लाइव अपडेट

12:54 PM, 30-Oct-2025

IND A vs SA A Live: दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका

दक्षिण अफ्रीका ए को 136 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। गुरनूर बरार ने जुबैर हमजा को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 66 रन बना सके। फिलहाल जॉर्डन हर्मेन 58 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हर्मेन और हमजा के बीच 130 रन की साझेदारी हुई। सिनोकवाने खाता खोले बिना अंशुल कंबोज के शिकार बने थे।
10:52 AM, 30-Oct-2025

IND A vs SA A Live: द. अफ्रीका का स्कोर 50 के पार

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। टीम को पहला झटका चौथे ओवर में सिनोकवाने के रूप में लगा। वह खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें अंशुल कंबोज ने आउट किया। फिलहाल जॉर्डन हर्मेन 23 रन और जुबैर हमजा 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
09:27 AM, 30-Oct-2025

IND A vs SA A Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत-ए: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), साई सुदर्शन, आयुष म्हात्रे, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, आयुष बदोनी, तनुष कोटियान, अंशुल कंबोज, मानव सुथार, गुरनूर बरार, खलील अहमद।

दक्षिण अफ्रीका-ए: मार्कीज एकरमैन (कप्तान), जॉर्डन हर्मेन,लीसोगो सिनोकवाने, जुबैर हमजा, रुबीन हर्मेन, रिवाल्डो मूनसामी (विकेटकीपर), तियान वान वूरेन, प्रेनेलन सुब्रायण, शेपो मोरेकी।
09:25 AM, 30-Oct-2025

IND A vs SA A Live: लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

मैच की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे (भारतीय समयानुसार) होगी।

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट
यह मुकाबला टीवी पर लाइव प्रसारित नहीं किया जाएगा।

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
भारत-ए बनाम दक्षिण अफ्रीका-ए पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा लाइव अपडेट्स आप यहां अमर उजाला की वेबसाइट और ऐप पर पढ़ सकते हैं।
09:24 AM, 30-Oct-2025

IND A vs SA A Live: तेज गेंदबाजों पर भी रहेगी निगाह

गेंदबाजी विभाग में सभी की निगाहें गुरनूर बरार और खलील अहमद पर होंगी। दोनों के प्रदर्शन से यह तय हो सकता है कि भविष्य में टेस्ट टीम में उनका स्थान बन सकता है या नहीं।
स्पिन विभाग में सरांश जैन, मानव सूथार, और हर्ष दुबे की तिकड़ी भारत के अगले जेनरेशन के रेड-बॉल स्पिनर्स के रूप में अहम झलक पेश करेगी। इन स्पिनर्स के सामने ऋषभ पंत की कीपिंग स्किल्स और रिफ्लेक्स की भी परीक्षा होगी।
09:22 AM, 30-Oct-2025

IND A vs SA A Live: सुदर्शन-जगदीशन पर भी नजरें

ऋषभ पंत की वापसी पर सभी की नजरें तो होंगी ही, लेकिन टीम के उप-कप्तान साई सुदर्शन पर भी खास ध्यान रहेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में देवदत्त पडिक्कल और एन जगदीशन भी रन बनाकर फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:22 AM, 30-Oct-2025

IND A vs SA A Live: पंत पर रहेंगी नजरें

भारतीय कप्तान पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में पंत पर सभी की नजरें होंगी। वह अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। गेंद उनके पैर पर लगी थी और अंगुली टूट गई थी। इसके बाद वह लगभग तीन महीने क्रिकेट से दूर रहे। अब वह वापसी करने जा रहे हैं। 
09:13 AM, 30-Oct-2025

IND A vs SA A Live: 136 पर दक्षिण अफ्रीका-ए को दूसरा झटका, गुरनूर ने हमजा को पवेलियन भेजा, हर्मेन जमे

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच बहुदिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में भारतीय-ए टीम की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। वह करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। यह मुकाबला बंगलूरू के बीसीसीआई सीओई मैदान-1 पर खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed