सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian Cricketer Shreyas Iyer posts on Instagram, "I'm currently in recovery process and getting better

Shreyas Iyer Health Update: 'हर गुजरते दिन के साथ...', चोट के बाद श्रेयस अय्यर का फैंस के नाम पहला संदेश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 30 Oct 2025 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि अब श्रेयस की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कम से कम दो महीने तक आराम की जरूरत है। इसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं।

Indian Cricketer Shreyas Iyer posts on Instagram, "I'm currently in recovery process and getting better
श्रेयस अय्यर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें पेट में जोरदार चोट लगी, जिससे उनके स्प्लीन (तिल्ली) में कट लग गया और आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अब चोट के बाद श्रेयस का फैंस के नाम पहला संदेश सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फैंस को संदेश दिया है।


श्रेयस ने लिखा, 'मैं इस समय रिकवरी प्रक्रिया में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे मिली सभी शुभकामनाओं और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे अपनी दुआओं और सोच में रखने के लिए धन्यवाद।'
विज्ञापन
विज्ञापन


Image

Indian Cricketer Shreyas Iyer posts on Instagram, "I'm currently in recovery process and getting better
श्रेयस अय्यर - फोटो : BCCI
बीसीसीआई का बयान
बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया, 'श्रेयस अय्यर को 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में पेट पर लगी चोट के कारण स्प्लीन में कट और आंतरिक रक्तस्राव हुआ। चोट की तुरंत पहचान की गई और रक्तस्राव को नियंत्रित किया गया। उनकी स्थिति अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 28 अक्तूबर को दोबारा किए गए स्कैन में सुधार देखा गया है और वह रिकवरी की राह पर हैं।' बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर लगातार श्रेयस की सेहत पर नजर रखेगी।

Indian Cricketer Shreyas Iyer posts on Instagram, "I'm currently in recovery process and getting better
श्रेयस अय्यर - फोटो : PTI
जनवरी 2026 तक वापसी की उम्मीद
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, 'हम श्रेयस की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। फिलहाल वह जनवरी तक फिट हो सकते हैं। उन्हें सिडनी में ही रखा जाएगा जब तक वह उड़ान भरने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो जाते।' इसका अर्थ है कि श्रेयस जनवरी 2026 से पहले मैदान पर नहीं लौट पाएंगे।

Indian Cricketer Shreyas Iyer posts on Instagram, "I'm currently in recovery process and getting better
श्रेयस अय्यर - फोटो : BCCI-X
सूर्यकुमार यादव ने दी अपडेट
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी श्रेयस की हालत पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'पहले दिन जब मुझे पता चला कि श्रेयस घायल हैं, तो मैंने उन्हें कॉल किया। लेकिन उनका फोन उनके साथ नहीं था, इसलिए मैंने फिजियो कमलेश जैन से बात की। पिछले दो दिनों से मेरी उनसे बात हो रही है। अगर वह रिप्लाई कर पा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्थिर हैं। डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं और वह ठीक हो रहे हैं।'

Indian Cricketer Shreyas Iyer posts on Instagram, "I'm currently in recovery process and getting better
बल्लेबाजी करते श्रेयस अय्यर - फोटो : अमर उजाला
टीम इंडिया के लिए झटका
श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज माने जाते हैं। उनकी अनुपस्थिति निश्चित रूप से टीम के संतुलन को प्रभावित करेगी। हालांकि, राहत की बात यह है कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और मेडिकल टीम को विश्वास है कि वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर वापसी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed