सब्सक्राइब करें
AUS-W Inning
316/6 (47.3 ov)
Ashleigh Gardner 48(39)*
Kim Garth 15 (15)
Australia Women elected to bat

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद केएल राहुल को कोच द्रविड़ से पड़ी थी डांट, यहां जानिए क्या थी वजह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 30 Oct 2025 09:09 AM IST
सार

एक पॉडकास्ट शो 'टू स्लॉगर्स' में केएल राहुल ने खुद यह कहानी साझा की। पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में राहुल ने 106 गेंद में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन की पारी खेली थी।

विज्ञापन
KL Rahul Got Scolded By Rahul Dravid After Ton Against Pakistan In 2023 — Here’s Why
केएल राहुल - फोटो : ANI
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद उन्होंने 111 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन इस शतक के बाद उन्हें टीम के कोच राहुल द्रविड़ की डांट सुननी पड़ी थी। आइए जानते हैं कि वजह क्या है...
KL Rahul Got Scolded By Rahul Dravid After Ton Against Pakistan In 2023 — Here’s Why
केएल राहुल - फोटो : ANI
क्या था पूरा मामला
एक पॉडकास्ट शो 'टू स्लॉगर्स' में केएल राहुल ने खुद यह कहानी साझा की। उन्होंने कहा, 'यह मैच मेरी चोट के बाद पहला बड़ा मुकाबला था। असल में मुझे खेलना नहीं था, लेकिन श्रेयस अय्यर को बैक स्पैज्म हो गया और मैं टीम में शामिल हो गया। चार महीने तक मैं रोज खुद से कहता था कि मैं दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी बनूंगा।'

राहुल ने आगे बताया कि जब उन्होंने शतक पूरा किया, तो उन्होंने बल्ला उठाकर जश्न मनाया, लेकिन अपनी पीठ ड्रेसिंग रूम की तरफ कर ली। यही बात कोच राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा, 'द्रविड़ सर थोड़ा नाराज हुए और बोले- तुमने ड्रेसिंग रूम की तरफ पीठ क्यों की? मैंने कहा- सर, मेरा ऐसा कोई मतलब नहीं था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
KL Rahul Got Scolded By Rahul Dravid After Ton Against Pakistan In 2023 — Here’s Why
केएल राहुल - फोटो : ANI
'स्टैच्यू' वाली मजेदार बात
केएल राहुल ने आगे बताया कि उन्होंने मजाक में कहा कि उन्होंने अपने सेलिब्रेशन में वही पोज किया था जो उन्होंने एक सपने में देखा था। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा, सर, मैंने सपना देखा था कि मेरा एक स्टैच्यू बना है, जिसमें मैं ऐसे ही सेलिब्रेट कर रहा हूं।'

इस पर राहुल द्रविड़ मुस्कराते हुए बोले, 'स्टैच्यू तेरा? मेरा नहीं बना, तेरा बनेगा?' यह किस्सा सुनाते हुए केएल राहुल ने कहा कि यह पल उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा क्योंकि इसमें मेहनत, भावनाएं और हंसी, तीनों शामिल थे।
KL Rahul Got Scolded By Rahul Dravid After Ton Against Pakistan In 2023 — Here’s Why
केएल राहुल - फोटो : ANI
उस मैच में क्या हुआ था?
राहुल ने जिस मैच की बात की, वह मुकाबला कोलंबो में खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में दो विकेट पर 356 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रन की पारी खेली थी। इसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 122 रन और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर सिमट गई थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed