भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद उन्होंने 111 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन इस शतक के बाद उन्हें टीम के कोच राहुल द्रविड़ की डांट सुननी पड़ी थी।
आइए जानते हैं कि वजह क्या है...
क्या था पूरा मामला
एक पॉडकास्ट शो 'टू स्लॉगर्स' में केएल राहुल ने खुद यह कहानी साझा की। उन्होंने कहा, 'यह मैच मेरी चोट के बाद पहला बड़ा मुकाबला था। असल में मुझे खेलना नहीं था, लेकिन श्रेयस अय्यर को बैक स्पैज्म हो गया और मैं टीम में शामिल हो गया। चार महीने तक मैं रोज खुद से कहता था कि मैं दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी बनूंगा।'
राहुल ने आगे बताया कि जब उन्होंने शतक पूरा किया, तो उन्होंने बल्ला उठाकर जश्न मनाया, लेकिन अपनी पीठ ड्रेसिंग रूम की तरफ कर ली। यही बात कोच राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा, 'द्रविड़ सर थोड़ा नाराज हुए और बोले- तुमने ड्रेसिंग रूम की तरफ पीठ क्यों की? मैंने कहा- सर, मेरा ऐसा कोई मतलब नहीं था।'
'स्टैच्यू' वाली मजेदार बात
केएल राहुल ने आगे बताया कि उन्होंने मजाक में कहा कि उन्होंने अपने सेलिब्रेशन में वही पोज किया था जो उन्होंने एक सपने में देखा था। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा, सर, मैंने सपना देखा था कि मेरा एक स्टैच्यू बना है, जिसमें मैं ऐसे ही सेलिब्रेट कर रहा हूं।'
इस पर राहुल द्रविड़ मुस्कराते हुए बोले, 'स्टैच्यू तेरा? मेरा नहीं बना, तेरा बनेगा?' यह किस्सा सुनाते हुए केएल राहुल ने कहा कि यह पल उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा क्योंकि इसमें मेहनत, भावनाएं और हंसी, तीनों शामिल थे।
उस मैच में क्या हुआ था?
राहुल ने जिस मैच की बात की, वह मुकाबला कोलंबो में खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में दो विकेट पर 356 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रन की पारी खेली थी। इसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 122 रन और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर सिमट गई थी।