{"_id":"5d2adfaa8ebc3e6cf35f9691","slug":"lunar-eclipse-2019-char-dham-doors-will-close-before-sutak","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चंद्रग्रहण 2019: इस समय बंद हो जाएंगे चारों धामों के कपाट, ये रहेगा श्रद्धालुओं के दर्शन का समय","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
चंद्रग्रहण 2019: इस समय बंद हो जाएंगे चारों धामों के कपाट, ये रहेगा श्रद्धालुओं के दर्शन का समय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 16 Jul 2019 11:42 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Link Copied
16 जुलाई को चंद्रग्रहण के चलते बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शाम चार बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे, जो 17 जुलाई को सुबह खुलेंगे। रात 1.31 बजे से 17 जुलाई सुबह 4.31 बजे तक चंद्रग्रहण है।
Trending Videos
2 of 5
सूतक की वजह से ग्रहण के नौ घंटे पहले ही भगवान बदरीनाथ की रात 8.30 बजे होने वाली शयन आरती शाम 4.25 बजे धाम के कपाट बंद होने से पहले ही हो जाएगी। धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि बदरीनाथ की सभी पूजाएं सूतक लगने से पहले पूरी कर ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
17 जुलाई को सुुबह छह बजे बदरीनाथ मंदिर की साफ सफाई के बाद भगवान की अभिषेक पूजा की जाएगी। उधर, यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल ने बताया कि चंद्रग्रहण के चलते 16 जुलाई को शाम 4.37 बजे यमुनोत्री मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जो अगले दिन सुबह पांच बजे पुन: खोले जाएंगे।
4 of 5
इधर, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि 16 जुलाई को चंद्रग्रहण लग रहा है। इस दिन रोज की भांति सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे। अपराह्न 3.45 बजे मंदिर में आरती एवं 4.00 बजे भोग चढ़ाने के बाद शाम 4.10 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
विज्ञापन
5 of 5
अगले दिन 17 जुलाई को सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। जिले के अन्य मंदिरों में भी चंद्रग्रहण काल में मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना बंद रहेगी। वहीं, 16 जुलाई को ग्रहण के चलते केदारनाथ धाम के कपाट शाम चार बजे बंद कर दिए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X