सब्सक्राइब करें

ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा: कार ने मारी बाइक सवार चार किशोरों को टक्कर, सभी की दर्दनाक मौत; Video

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा। Published by: विकास कुमार Updated Mon, 25 Aug 2025 09:17 PM IST
सार

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उपचार के दौरान चारों को मृत घोषित कर दिया। 

विज्ञापन
road accident in Greater Noida Car hits four teenagers riding a bike all die
ग्रेटर नोएडा में चार किशोरों की मौत - फोटो : अमर उजाला

ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा पुश्ता रोड पर सोमवार दोपहर को सड़क हादसे में एक बाइक सवार चार दोस्तों की जान चली गई। इनमें दो नाबालिग थे। चारों इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने के बाद नई बाइक पर सवार होकर लखनावली से कुलेसरा स्थित घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए चारों लोगों को उपचार के लिए सेक्टर-39 जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

loader

 

Trending Videos
road accident in Greater Noida Car hits four teenagers riding a bike all die
गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों की पहचान संजय विहार काॅलोनी कुलेसरा निवासी सुमित (16), लवकुश (17), सुत्याना गांव निवासी मोनू ठाकुर (18) और हल्दौनी निवासी रिहान (18) के रूप में हुई है। चारों दोस्त सोमवार दोपहर करीब 1 बजे टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर वीडियो बनाने के लिए घर से निकले थे। बाइक मोनू ठाकुर की थी जो उसने कुछ दिन पहले ही खरीदी थी। बाइक मोनू चला रहा था। वहीं अन्य तीनों दोस्त पीछे बैठे थे। सभी पुश्ता रोड के अलावा अलग-अलग जगह पर इंस्टाग्राम के लिए बाइक के साथ रील बनाने के बाद घर के लिए निकले थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
road accident in Greater Noida Car hits four teenagers riding a bike all die
मृतकों के परिजन अस्पताल के बाहर बैठे हुए - फोटो : अमर उजाला

दोपहर करीब 1:30 बजे लखनावली गांव से कुलेसरा पुश्ता रोड पर जाने के दौरान सिंगल रोड पर अचानक सामने से आ रही वैगनआर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर के बल सड़क पर गिरने के बाद सभी के सिर, हाथ, पैर, कोहनी, मुंह, नाक में गंभीर रूप से चोट आई।

road accident in Greater Noida Car hits four teenagers riding a bike all die
गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

हादसे में घायल एक युवक रोड किनारे गिर गया। आसपास रहने वाले लोगों के अलावा राहगीरों ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला। वहीं सड़क पर गिरने के बाद गंभीर रूप से घायलों को सड़क किनारे कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चालक को हिरासत लेने के साथ कार को कब्जे में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
road accident in Greater Noida Car hits four teenagers riding a bike all die
गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

जिला अस्पताल पहुंचे परिजन
जिला अस्पताल के इमरजेंसी की डॉक्टर ने बताया कि चारों के शव लाए गए थे। सभी शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं। कुछ लोगों के नाम अज्ञात के नाम से लिखे गए हैं, क्योंकि अभी तक इनके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान जिला अस्पताल की इमरजेंसी में काफी भीड़-भाड़ रही। जिन लोगों को भी घटना के बारे में पता चला वो परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed