{"_id":"68ff3263ecc765d6e20c8d30","slug":"upsc-student-murder-reveal-forensic-girl-student-planned-watch-crime-series-killed-together-with-ex-boyfriend-2025-10-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्यार... धोखा और कत्ल: पेट्रोल से लगाई आग, फिर सिलिंडर से किया धमाका; क्राइम सीरीज देख लिव-इन पार्टनर का मर्डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्यार... धोखा और कत्ल: पेट्रोल से लगाई आग, फिर सिलिंडर से किया धमाका; क्राइम सीरीज देख लिव-इन पार्टनर का मर्डर
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 27 Oct 2025 06:24 PM IST
सार
दिल्ली के गांधी विहार इलाके में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सहमति संबंध में रहने वाली युवती ने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर छात्र की हत्या की साजिश रची थी।
विज्ञापन
UPSC Student Murder
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के गांधी विहार इलाके में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा (32) की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्याकांड को उसकी लिव इन पार्टनर ने अपने पूर्व प्रेमी और एक अन्य के साथ अंजाम दिया था। पुलिस जांच में चौंकाने वाले राज खुले हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सहमति संबंध में रहने वाली युवती ने रची साजिश
उत्तरी जिला के तिमारपुर इलाके में 5 अक्तूबर की रात यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की मौत आग लगने से नहीं हुई थी। उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए रामकेश के साथ सहमति संबंध में रहने वाली युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उत्तरी जिला के तिमारपुर इलाके में 5 अक्तूबर की रात यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की मौत आग लगने से नहीं हुई थी। उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए रामकेश के साथ सहमति संबंध में रहने वाली युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक रामकेश मीणा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गला घोंटकर की रामकेश की हत्या
दरअसल, रामकेश के पास अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो एक हार्ड डिस्क में थे। बार-बार मांगने पर वह उनको नहीं दे रहा था। इसी बात पर अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची। पांच अक्तूबर की रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
दरअसल, रामकेश के पास अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो एक हार्ड डिस्क में थे। बार-बार मांगने पर वह उनको नहीं दे रहा था। इसी बात पर अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची। पांच अक्तूबर की रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पेट्रोल डालकर कमरे में लगाई आग
हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी। बाद में रसोई से एलपीजी सिलिंडर को खोलकर उसे भी आग में रख दिया गया। आग लगाने से पहले आरोपियों ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग व अन्य सामान कमरे से ले लिया। पुलिस ने इसको बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी। बाद में रसोई से एलपीजी सिलिंडर को खोलकर उसे भी आग में रख दिया गया। आग लगाने से पहले आरोपियों ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग व अन्य सामान कमरे से ले लिया। पुलिस ने इसको बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
आरोपी अमृता चौहान और मृतक रामकेश मीणा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
युवती से सुनाई साजिश की कहानी
पूछताछ में अमृता ने अपराध कबूल करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। उसने बताया कि वह मृतक रामकेश मीणा के साथ मई 2025 से सहमति संबंध में रह रही थी। अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा तो वह तैयार नहीं हुआ। यह बात उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप को बताई।
पूछताछ में अमृता ने अपराध कबूल करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। उसने बताया कि वह मृतक रामकेश मीणा के साथ मई 2025 से सहमति संबंध में रह रही थी। अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा तो वह तैयार नहीं हुआ। यह बात उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप को बताई।