Mental Health Tips at Work: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने किसी से प्रोजेक्ट या काम में मदद के लिए कहा हो। शुरुआत में तो उस इन्सान ने हां कह दिया, लेकिन जैसे ही डेडलाइन करीब आती है, वह अचानक सब भूल जाता है। पहली नजर में यह बेशक आपको सामान्य लगे, परंतु ऐसा अगर बार-बार हो, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इसे महज एक लापरवाही समझने की गलती न करें। यह आपको नुकसान पहुंचाने की मनोवैज्ञानिक रणनीति हो सकती है।
Carrer Tips: जब कोई आपको नुकसान पहुंचाना चाहे, नकारात्मक लोगों से कैसे निपटें? जानें बचाव के कारगर तरीके
डैनियल वाल्डेक, प्रोफेसर, कोवेंट्री यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sat, 30 Aug 2025 12:51 PM IST
सार
Workplace Toxicity: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि कोई आपका काम बिगाड़ने या आपको परेशान करने की कोशिश करे? शुरुआत में यह सामान्य लापरवाही लग सकती है, लेकिन बार-बार दोहराए जाने पर यह आपके खिलाफ एक सोची-समझी रणनीति भी हो सकती है। आइए जानते हैं, नकारात्मक लोगों से समझदारी से कैसे निपटा जाए।
विज्ञापन