सब्सक्राइब करें

इस काम को लेकर स्टार्टअप कभी सोचा है आपने...? हजार से लाखों पैसे कमाने तक का सफर है दिलचस्प

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: Garima Garg Updated Mon, 18 Mar 2019 04:28 PM IST
विज्ञापन
know about raghuvir singh chaudhary startup
आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जो एक समय में अमेजन पर हजार रुपये के लिए काम करता था। जी हां ये बिल्कुल सच है। पर आज वो लाखों कमा रहा है। आप भी सोच रहे होंगे ऐसा क्या हुआ...? अगर मन में लगन सच्ची हो तो कुछ हो सकता है बस एक मौके की जरूरत होती है।
loader
Trending Videos
know about raghuvir singh chaudhary startup
- फोटो : success
यहा जयपुर में रहने वाले रघुवीर सिंह चौधरी की बात कर रहे हैं। 9 हजार रुपये के लिए रघुवीर डिलिवरी ब्वॉय के रुप में अमेजन के लिए काम करते थे। लेकिन आज रघुवीर लाखों कमाते हैं। दरअसल जयपुर जैसे छोटे शहर में ऑनलाइन खाने पीने की चीजे डिलीवर करने की सुविधा नहीं है और इसी कमी को पूरा करने के लिए रघुवीर ने लोगों के घरों तक चाय-नाश्ता डिलिवर करने का स्टार्टअप शुरू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
know about raghuvir singh chaudhary startup
जयपुर के रघुवीर सिंह चौधरी आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आते हैं। उनके घर की हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि वे स्कूल खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई कर पाते। इसलिए मजबूरी में उन्हें डिलीवरी ब्वॉय का काम करना पड़ा।
know about raghuvir singh chaudhary startup
रघुवीर साइकिल चलाकर घर-घर सामान डिलीवर करने जाते थे। दिन भर साइकिल चलाते-चलाते वह थक जाते थे। इसके बाद उन्हें चाय की जरूरत पड़ती थी। लेकिन चाय की अच्छी दुकान ढूंढ़ने में उन्हें दिक्कत होती थी। रघुवीर को हर दिन इस स्थिति का सामना करना पड़ता था। उन्होंने सोचा कि मेरी ही तरह न जाने कितने लोग होंगे जिन्हें अच्छी चाय पीने की इच्छा होती होगी और वे चाय नहीं पी पाते होंगे।
विज्ञापन
know about raghuvir singh chaudhary startup
अपनी पहली सैलरी से रघुवीर ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उन्होंने एक कमरा किराए पर लिया। उसके बाद एक व्यक्ति को नौकरी पर रखा। उन्होंने एक ऐप भी तैयार करवा लिया और थोड़े से प्रचार से ही चाय की डिलिवरी करने लगे। उन्होंने अमेजन की डिलिवरी बॉय की नौकरी छोड़ दी। ऐप के साथ ही वह वॉट्सऐप और फोन से भी चाय के ऑर्डर लेने लगे। रघुवीर इस बात से वाकिफ नहीं थे कि उनका आइडिया कितना सफल होगा, लेकिन उनकी चाय और डिलिवरी इतनी अच्छी होती है कि हर दुकान वाला उनसे ही चाय मंगाने लगा। जिस क्वॉलिटी की चाय वह डिलिवर करते हैं वैसी चाय मार्केट में मिलना मुश्किल है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed