सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   AUNO 2025: Empowering Small-Town Talent with Confidence, Analytical Thinking and Competitive Edge

Amar Ujala National Olympiad: छोटे शहरों की प्रतिभाओं को सही मंच दे रहा AUNO, बच्चों में बढ़ रहा आत्मविश्वास

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 16 Sep 2025 07:14 AM IST
विज्ञापन
सार

AUNO 2025: भारत के छोटे कस्बों और अर्धशहरी इलाकों की प्रतिभाएं अब राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रही हैं। अमर उजाला राष्ट्रीय ओलंपियाड न सिर्फ इन होनहार बच्चों को सही दिशा दे रहा है। 

AUNO 2025: Empowering Small-Town Talent with Confidence, Analytical Thinking and Competitive Edge
अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Amar Ujala National Olympiad 2025: भारत के छोटे कस्बों और अर्धशहरी इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां के बच्चे मेहनती, जिज्ञासु और संघर्षशील होते हैं, बस उन्हें अपनी चमक दिखाने के लिए सही मंच की तलाश रहती है। जब इन बच्चों को अवसर और दिशा मिलती है, तो वे यह साबित कर देते हैं कि उत्कृष्टता केवल महानगरों की पहचान नहीं है, बल्कि हर गली और गांव में छुपा हुआ एक भविष्य है। ऐसे में Amar Ujala National Olympiad (AUNO) जैसे मंच बच्चों को न सिर्फ प्रतियोगी माहौल का अनुभव कराते हैं, बल्कि उन्हें यह भरोसा भी दिलाते हैं कि उनकी मेहनत और प्रतिभा पूरे देश के सामने पहचानी जाएगी।

loader
Trending Videos


AUNO केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य का आधार तैयार करने वाला एक राष्ट्रीय आंदोलन है। कक्षा 3 से शुरू होने वाली यह पहल छात्रों में आत्मविश्वास, विश्लेषणात्मक सोच और प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण विकसित करती है। यही अनुभव आगे चलकर JEE, NEET, NDA, CLAT और UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं में उन्हें बढ़त दिलाता है। सबसे अहम, ये छात्र अपने शहरों और कस्बों में जीवंत रोल मॉडल बन जाते हैं और अपने साथियों को भी प्रेरित करते हैं। Amar Ujala National Olympiad 2025 का लक्ष्य केवल छात्रों को परीक्षा की आदत डालना नहीं है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी, सक्षम और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार नागरिक बनाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 मान्यता से बढ़ता है आत्मविश्वास

छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करना उनकी प्रेरणा को कई गुना बढ़ा देता है। जब किसी छोटे कस्बे का बच्चा अपने जिले या राज्य के नाम के साथ राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होता है, तो वह केवल एक विजेता नहीं रहता, बल्कि अपने पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाता है। यही कारण है कि AUNO में जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के टॉपर्स को बड़े मंचों पर सम्मानित किया जाता है ताकि उनकी मेहनत और लगन सबके सामने चमक सके।

इन छात्रों ने किया गौरवान्वित

पिछले वर्ष AUNO में 60% से अधिक प्रतिभागी टियर-2 और टियर-3 शहरों से थे और इनमें से कई छात्रों ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। मथुरा की वेनिशा शर्मा, आराध्या वर्धन, झांसी के रुशांक अग्रवाल, मंडी के आरव चौधरी, जे.पी. नगर के वर्शल गुमान, उधम सिंह नगर के यक्षित ठुकराल और दर्शन सिंह बिष्ट, बलिया के अंश रंजन सिंह (जिन्होंने दो बार मेरिट सूची में जगह बनाई), सहारनपुर के माधव धीमान, शिमला के चिराग नेगी और हरिद्वार की अमिशु गुप्ता ने न केवल अपने-अपने जिलों को गौरवान्वित किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि प्रतिभा किसी सीमा या भौगोलिक बंधन की मोहताज नहीं है।

विषय सूची (कक्षा-वार)

  • कक्षा 3–5 : इंग्लिश, गणित, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग
  • कक्षा 6–10 : इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, फाइनेंशियल अवेयरनेस, टेक और AI
  • कक्षा 11–12 : इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, फाइनेंशियल अवेयरनेस, टेक और AI

परीक्षा संरचना

  • लेवल 1 (स्कूल स्तर) : 6 नवंबर – 13 नवंबर 2025
  • लेवल 2 (राष्ट्रीय स्तर) : टॉप 20% चयनित छात्र
  • चयन प्रक्रिया : लेवल 1 में शीर्ष 20% प्रदर्शन करने वाले छात्र लेवल 2 के लिए चुने जाएंगे

पुरस्कार

  • जिला स्तर : मेडल + प्रमाणपत्र
  • राज्य स्तर : नकद पुरस्कार + शील्ड + प्रमाणपत्र
  • राष्ट्रीय स्तर : नकद पुरस्कार + ट्रॉफी + प्रमाणपत्र

इच्छुक प्रतिभागी हेल्पलाइन नंबर 1800-121-1166 पर संपर्क कर सकते हैं व amarujalaolympiad.com पर या इस QR को स्कैन कर आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed