सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NCERT Launches Free Online Courses for Classes 11 & 12 on SWAYAM; Enrollment from Sept 22

NCERT Free Online Course: 11वीं और 12वीं के लिए एनसीईआरटी का फ्री ऑनलाइन कोर्स, 22 सितंबर से शुरू होगा नामांकन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 16 Sep 2025 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार

NCERT Free Online Course: एनसीईआरटी ने कक्षा 11 और 12 के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। नामांकन 22 सितंबर 2025 से होगा और परीक्षा 3 मार्च 2026 को। सफल छात्रों को 60% से अधिक अंक पर प्रमाणपत्र मिलेगा।
 

NCERT Launches Free Online Courses for Classes 11 & 12 on SWAYAM; Enrollment from Sept 22
NCERT Free Online Courses - फोटो : SWAYAM Portal & NCERT
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NCERT: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स की घोषणा की है। ये कोर्स सरकार के SWAYAM पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होंगे। इनका उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है।

loader
Trending Videos


नामांकन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 20 फरवरी 2026 तक चलेगी। छात्रों को कोर्स सामग्री पूरी करने के लिए कुल 24 सप्ताह का समय मिलेगा। अंतिम परीक्षा 3 मार्च 2026 को होगी और इसके लिए पंजीकरण 2 मार्च 2026 तक किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


सभी कोर्स एनसीईआरटी के अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित होंगे और इन्हें अध्याय और मॉड्यूल में बांटा गया है, जिससे छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकें।

उपलब्ध विषय:

 

  • कक्षा 11 के लिए: अकाउंटेंसी, जीवविज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, भौतिकी, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र।
  • कक्षा 12 के लिए: जीवविज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, गणित, भौतिकी, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र।


सभी विषयों को व्यवस्थित तरीके से मॉड्यूल में तैयार किया गया है, जिससे छात्रों की बुनियाद मजबूत हो और बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर हो सके।

कोर्स पूरा होने पर मिलेगा प्रमाणपत्र

कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने वाले और अंतिम मूल्यांकन में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्रों को एनसीईआरटी की ओर से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि साबित हो सकता है।

नामांकन के इच्छुक छात्र पंजीकरण शुरू होने के बाद swayam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह पहल सरकार की डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने और उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधन हर छात्र तक पहुंचाने की मुहिम का हिस्सा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed