Haryana DElEd Admit Card 2025: हरियाणा डीएलएड परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी; 25 सितंबर से शुरू होगा एग्जाम
Haryana DElEd Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। परीक्षाएं 25 सितंबर से 21 अक्तूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

विस्तार
Haryana DElEd Admit Card 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपने लॉगिन विवरण के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र भी अनिवार्य होगा।

21 अक्तूबर 2025 तक होगी परीक्षा
डीएलएड परीक्षा 25 सितंबर से 21 अक्तूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है। इस परीक्षा में पूरे राज्य से कुल 23,569 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे, जिनमें 15,480 छात्राएं और 8,089 छात्र होंगे।
स्क्राइब से जुड़ी जरूरी गाइडलाइन
दृष्टिहीन, डिस्लेक्सिक, मूक-बधिर या लिखने में स्थायी रूप से अक्षम छात्र (40% या अधिक विकलांगता वाले) परीक्षा में स्क्राइब रख सकते हैं। इसके लिए उन्हें परीक्षा से दो दिन पहले स्क्राइब से जुड़े सभी दस्तावेज़ (मेडिकल प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो व पहचान पत्र) केंद्र अधीक्षक को जमा कराने होंगे। स्क्राइब की उम्र परीक्षार्थी से कम और योग्यता केवल 12वीं तक ही होनी चाहिए।
प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन
डीएलएड की पहली और दूसरी वर्ष की बाहरी प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही कराई जाएंगी। सभी संस्थानों को निर्देश है कि वे छात्रों को परीक्षा तिथियों और प्रक्रिया की जानकारी दें।
बोर्ड ने बताया कि आंतरिक और बाहरी प्रायोगिक परीक्षा व एसआईपी के अंक 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे। अंतिम तिथि के बाद अंक सूची जमा करने पर 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपये प्रति संस्थान जुर्माना देना होगा।
तकनीकी समस्या के लिए हेल्पलाइन
यदि किसी संस्थान को तकनीकी समस्या आती है, तो वे बोर्ड से ईमेल: dledexam2017@gmail.com या फोन नंबर: 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं।