सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   ABVP, NSUI clash at KMC College on final day of DUSU campaigning

DUSU: डीयू में प्रचार समापन के दिन हंगामा, एनएसयूआई-एबीवीपी में भिड़ंत; पूर्वांचल के छात्र पर हमले का आरोप

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 16 Sep 2025 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार

DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किरोड़ीमल कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। एनएसयूआई और एबीवीपी छात्रों के बीच झड़प हुई, जिसमें पूर्वांचल के छात्रों पर हमले का आरोप लगाया गया।

ABVP, NSUI clash at KMC College on final day of DUSU campaigning
DUSU Election - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

DUSU: मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किरोड़ीमल कॉलेज में एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र समूहों के बीच झड़प हो गई।

loader
Trending Videos


यह घटना उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आने से कुछ समय पहले हुई, जो एनएसयूआई उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने परिसर में आए थे।

DU Elections 2025: डूसू चुनाव के लिए उम्मीदवारों की हुई घोषणा, अध्यक्ष पद के लिए महिला प्रत्याशी मैदान में
विज्ञापन
विज्ञापन

 
एक बयान में एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया।

आरोपों के संबंध में एबीवीपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन ने कहा, "इससे पूर्वांचल के छात्रों के प्रति एबीवीपी की गहरी नफरत और एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से उनकी हताशा स्पष्ट रूप से उजागर होती है।"

ABVP: मेट्रो पास से स्वास्थ्य बीमा तक का वादा; 5,000 से अधिक छात्रों की राय पर एबीवीपी ने पेश किया घोषणापत्र

एनएसयूआई ने एबीवीपी पर लगाया हिंसा का आरोप

कैंपस जाते समय अजय राय ने एक वीडियो संदेश जारी कर छात्रों को अपनी एकजुटता का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, "एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से एबीवीपी घबरा गई है। केएमसी में हुई हिंसा उनके डर का सबूत है। मैं आपके साथ खड़ा हूं।"

एनएसयूआई ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे "गुंडागर्दी" का कृत्य बताया और कहा कि छात्र धमकी का जवाब "अपने वोट की ताकत से" देंगे।

झड़प के बाद परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव इस साल 18 सितंबर को होंगे। मतदान दो चरणों में होगा। दिन के कॉलेजों में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और सांध्यकालीन कॉलेजों में दोपहर 3:00 बजे से रात 7:30 बजे तक वोटिंग होगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed