{"_id":"69208e37bf7b8ea1220e943e","slug":"120-bahadur-review-mastiii-4-palash-muchhal-smriti-mandhana-wedding-the-family-man-3-fatima-bosch-2025-11-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Trending Today: मिस यूनिवर्स 2025 बनीं फातिमा, 120 बहादुर और मस्ती 4 का पढ़ें रिव्यू; जानें आज की बड़ी खबरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Trending Today: मिस यूनिवर्स 2025 बनीं फातिमा, 120 बहादुर और मस्ती 4 का पढ़ें रिव्यू; जानें आज की बड़ी खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:37 PM IST
सार
Bollywood News in Hindi: आज बॉक्स ऑफिस पर दो हिंदी फिल्में रिलीज हुईं वहीं पलाश मुच्छल की स्मृति मंधाना के साथ हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं। इसके अलावा कौन-कौन सी खबरें ट्रेंडिंग रहीं।
विज्ञापन
ट्रेंडिंग टुडे
- फोटो : अमर उजाला
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत में आज बहुत सारी खबरों ने सुर्खियां बटोरीं। एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर रिलीज हो गई, तो दूसरी तरफ भारतीय संगीतकार पलाश मुच्छल की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों ने भी फैंस का दिल जीत लिया। चलिए आपको बताते हैं इसके अलावा कौन-कौन सी खबरें आज दिनभर चर्चा में रहीं।
Trending Videos
फातिमा बॉश
- फोटो : इंस्टाग्राम
भरे मंच पर कहा गया 'बेवकूफ', खिताब जीत फातिमा ने खुद को किया साबित
मिस यूनिवर्स 2025 के ताज पर मैक्सिको की मॉडल मिस मैक्सिको फातिमा बॉश की दावेदारी रही। टॉप 5 में जगह बनाने के बाद विजेता के रूप में फातिमा के नाम का एलान हुआ। मंच पर जब उन्हें ताज पहनाया गया तो वे भावुक हो गईं। मानो यह जीत उनकी वर्षों की मेहनत, महीनों के धैर्य और डेडिकेशन का फल था। फिनाले से पहले इस महीने की शुरुआत में फातिमा को लेकर विवाद हुआ था। उन्हें कथित तौर पर भरे मंच से 'बेवकूफ' कहा गया। इसका फातिमा ने विरोध जताया। कंट्रोवर्सी और विरोध के बावजूद फातिमा की जीत का लोग जश्न मना रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों को उनके विजेता बनने पर एतराज जता रहे हैं और ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Miss Universe: भरे मंच पर कहा गया 'बेवकूफ', खिताब जीत फातिमा ने खुद को किया साबित, अब आयोजकों पर उठ रहे सवाल
मिस यूनिवर्स 2025 के ताज पर मैक्सिको की मॉडल मिस मैक्सिको फातिमा बॉश की दावेदारी रही। टॉप 5 में जगह बनाने के बाद विजेता के रूप में फातिमा के नाम का एलान हुआ। मंच पर जब उन्हें ताज पहनाया गया तो वे भावुक हो गईं। मानो यह जीत उनकी वर्षों की मेहनत, महीनों के धैर्य और डेडिकेशन का फल था। फिनाले से पहले इस महीने की शुरुआत में फातिमा को लेकर विवाद हुआ था। उन्हें कथित तौर पर भरे मंच से 'बेवकूफ' कहा गया। इसका फातिमा ने विरोध जताया। कंट्रोवर्सी और विरोध के बावजूद फातिमा की जीत का लोग जश्न मना रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों को उनके विजेता बनने पर एतराज जता रहे हैं और ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram
पूरी खबर यहां पढ़ें: Miss Universe: भरे मंच पर कहा गया 'बेवकूफ', खिताब जीत फातिमा ने खुद को किया साबित, अब आयोजकों पर उठ रहे सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
120 बहादुर
- फोटो : एक्स
फरहान अख्तर की औसत वापसी, 120 सैनिकों की कहानी असली पर असर कम
'120 बहादुर' भारत-चीन युद्ध की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसका उद्देश्य उन सैनिकों को सम्मान देना है जिन्होंने 1962 में बेहद मुश्किल हालात में लड़ाई लड़ी। शुरुआत से ही महसूस होता है कि मेकर्स की नीयत मजबूत है, लेकिन भावनात्मक और सिनेमाई स्तर पर फिल्म पूरी पकड़ नहीं बना पाती।
पूरा रिव्यू यहां पढ़ें: 120 Bahadur Review: फरहान अख्तर की औसत वापसी, 120 सैनिकों की कहानी असली पर असर कम
'120 बहादुर' भारत-चीन युद्ध की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसका उद्देश्य उन सैनिकों को सम्मान देना है जिन्होंने 1962 में बेहद मुश्किल हालात में लड़ाई लड़ी। शुरुआत से ही महसूस होता है कि मेकर्स की नीयत मजबूत है, लेकिन भावनात्मक और सिनेमाई स्तर पर फिल्म पूरी पकड़ नहीं बना पाती।
पूरा रिव्यू यहां पढ़ें: 120 Bahadur Review: फरहान अख्तर की औसत वापसी, 120 सैनिकों की कहानी असली पर असर कम
पलाश-स्मृति मंधाना
- फोटो : एक्स
हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे पलाश-स्मृति
भारतीय क्रिकेट की सुपरस्टार स्मृति मंधाना की प्री-वेडिंग रस्में इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गुरुवार को अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा करने के बाद पलाश मुच्छल के साथ स्मृति की हल्दी सेरेमनी भी काफी धूमधाम से मनाई गई। संगीतकार पलाश संग 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहीं स्मृति की इस हल्दी सेरेमनी में टीम इंडिया की कई खिलाड़ी भी शामिल हुईं, जिन्होंने साथ मिलकर इस जश्न को और यादगार बना दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Palash-Smriti Haldi Video: हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे पलाश-स्मृति, महिला क्रिकेटर्स भी थिरकीं; देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट की सुपरस्टार स्मृति मंधाना की प्री-वेडिंग रस्में इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गुरुवार को अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा करने के बाद पलाश मुच्छल के साथ स्मृति की हल्दी सेरेमनी भी काफी धूमधाम से मनाई गई। संगीतकार पलाश संग 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहीं स्मृति की इस हल्दी सेरेमनी में टीम इंडिया की कई खिलाड़ी भी शामिल हुईं, जिन्होंने साथ मिलकर इस जश्न को और यादगार बना दिया।
View this post on Instagram
पूरी खबर यहां पढ़ें: Palash-Smriti Haldi Video: हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे पलाश-स्मृति, महिला क्रिकेटर्स भी थिरकीं; देखें वीडियो
विज्ञापन
मस्ती 4
- फोटो : एक्स
मस्ती 4 रिव्यू: मस्ती नहीं..मुसीबत है, कॉमेडी के नाम पर परोसा कचरा
साल 2004 में आई पहली मस्ती को ऑडियंस ने पसंद किया था। उसकी सफलता के बाद दो और पार्ट बनाए गए – ग्रैंड मस्ती और ग्रेट ग्रैंड मस्ती। अब इसी फ्रैंचाइज़ी का चौथा हिस्सा सामने आया है- मस्ती 4। इस फिल्म को मजेदार वापसी बताया गया था, लेकिन फिल्म शुरू होते ही साफ महसूस होता है कि यहां से ज्यादा उम्मीद करना गलत होगा। शुरुआत से ही कहानी बिखरी हुई लगती है। जो हंसी दिखाने की कोशिश की गई है, वह थकी हुई और पुरानी महसूस होती है। हर सीन इतना ढीला है कि ऑडियंस का ध्यान बार–बार भटक जाता है। कई बार तो लगता है कि फिल्म देखना ही गलती हो गई।
पूरा रिव्यू यहां पढ़ें: Masti 4 Movie Review: ये मस्ती नहीं..मुसीबत है, कॉमेडी के नाम पर परोसा कचरा; धैर्य की परीक्षा लेती है फिल्म
साल 2004 में आई पहली मस्ती को ऑडियंस ने पसंद किया था। उसकी सफलता के बाद दो और पार्ट बनाए गए – ग्रैंड मस्ती और ग्रेट ग्रैंड मस्ती। अब इसी फ्रैंचाइज़ी का चौथा हिस्सा सामने आया है- मस्ती 4। इस फिल्म को मजेदार वापसी बताया गया था, लेकिन फिल्म शुरू होते ही साफ महसूस होता है कि यहां से ज्यादा उम्मीद करना गलत होगा। शुरुआत से ही कहानी बिखरी हुई लगती है। जो हंसी दिखाने की कोशिश की गई है, वह थकी हुई और पुरानी महसूस होती है। हर सीन इतना ढीला है कि ऑडियंस का ध्यान बार–बार भटक जाता है। कई बार तो लगता है कि फिल्म देखना ही गलती हो गई।
पूरा रिव्यू यहां पढ़ें: Masti 4 Movie Review: ये मस्ती नहीं..मुसीबत है, कॉमेडी के नाम पर परोसा कचरा; धैर्य की परीक्षा लेती है फिल्म