सब्सक्राइब करें

Actors Replaced In Sequel: इन फिल्मों के सीक्वल में बदल गए मूल भाग के अभिनेता, अक्षय, शाहरुख भी हैं सूची में

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Wed, 23 Oct 2024 11:13 PM IST
सार

Actors Replaced In Sequel: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनकी सफलता को देखते हुए इसके कई सीक्वल भी बनाए गए हैं। आज इस कड़ी में हम बात करेंगे उन फिल्मों के सीक्वल की, जिनमें मूल फिल्म के अभिनेता की जगह दूसरे अभिनेता ने ले ली। 

विज्ञापन
Akshay Kumar Arshad Warsi Shah Rukh Khan got replaced in sequel of their Successful film Franchise
बॉलीवुड अभिनेता - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्मी दुनिया में सीक्वल निर्माताओं के लिए पैसा बनाने का सबसे आसान तरीका होता है। इसके पीछे वजह है कि दर्शकों द्वारा मूल फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया जा चुका होता है और दर्शक एक बार फिर से उस फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित होते हैं। ऐसे में सीक्वल के लिए काम काफी आसान हो जाता है, क्योंकि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जाना नहीं पड़ता। उन्हें पहले से फिल्म की जानकारी होती है और वो अपने चहेते कलाकार को दोबारा से उस भूमिका में देखने के लिए बेचैन होते हैं। हालांकि, कई बार ऐसे भी सीक्वल बनाए गए हैं, जिनमें मूल फिल्म के अभिनेता की जगह किसी दूसरे अभिनेता ने ले ली। आज इस लेख में हम उन फिल्मों का जिक्र करेंगे, जिनके अगले भाग में मूल फिल्म के अभिनेता की बजाय दूसरे अभिनेता ने काम किया।

Trending Videos
Akshay Kumar Arshad Warsi Shah Rukh Khan got replaced in sequel of their Successful film Franchise
कार्तिक आर्यन - अक्षय कुमार - फोटो : सोशल मीडिया

'भूल भुलैया 2' 
'भूल भुलैया 2' साल 2022 में रिलीज हुई भूल भुलैया फ्रेंचाइजी का दूसरा भाग है। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस फ्रेंचाइजी का पहला भाग साल 2007 में रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, 15 साल बाद रिलीज हुए अगले भाग में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन को चुना गया। अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज को तैयार है, जो इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। फिल्म में मूल फिल्म से मंजुलिका के किरदार में विद्या बालन भी नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। बता दें कि इस फ्रेंचाइजी की अब तक की दोनों फिल्में बड़ी हिट रही हैं। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


विज्ञापन
विज्ञापन
Akshay Kumar Arshad Warsi Shah Rukh Khan got replaced in sequel of their Successful film Franchise
अक्षय कुमार- अरशद वारसी - फोटो : सोशल मीडिया

'जॉली एलएलबी 2' 
'जॉली एलएलबी 2' साल 2017 में रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म है, जो जॉली नाम के एक वकील के ईर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई मूल फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। फिल्म के मूल भाग में अरशद वारसी जॉली के किरदार में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल भी रही थी। हालांकि, चार साल बाद जब इसका सीक्वल आया, तो फिल्म में अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार ने ले ली। ये फिल्म भी पहले भाग की तरह ही सफल रही थी। अब इस फ्रेंचाइजी के तीसके किस्त 'जॉली एलएलबी 3'  में अरशद वारसी और अक्षय कुमार एक साथ नजर आने वाले हैं, जो अगले साल 11 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


Akshay Kumar Arshad Warsi Shah Rukh Khan got replaced in sequel of their Successful film Franchise
अक्षय कुमार- जॉन अब्राहम - फोटो : सोशल मीडिया

'वेलमक बैक'
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'वेलकम बैक' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, जो उनके निर्देशन में ही बनी मूल फिल्म 'वेलकम' की सीक्वल है। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म वेलकम एक क्लासिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आए थे। हालांकि, 'वेलमक बैक' में उनकी जगह जॉन अब्राहम ने ले ली। वेलकम जहां बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी। वहीं, वेलकम बैक पहले भाग वाली सफलता नहीं दोहरा सकी थी। 
Jigra Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसे गिन रही ‘जिगरा’ जानें कुल कलेक्शन

विज्ञापन
Akshay Kumar Arshad Warsi Shah Rukh Khan got replaced in sequel of their Successful film Franchise
शाहरुख खान-रणवीर सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
'डॉन 3'
फरहान अख्तर निर्देशित डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त अभी प्रोडक्शन के चरण में हैं। कुछ समय पहले ही ये घोषणा की गई थी कि इस फिल्म में इस फ्रेंचाइज की तीसरी किस्त में मूल अभिनेता शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान ने खुद इस फिल्म का हिस्सा नहीं होने का फैसला किया है। हालांकि, फरहान अख्तर ने साफ किया है कि इस फिल्म से डॉन फ्रेंचाइजी की दुनिया को दोबारा से बनाया जा रहा है, जिसका साफ मतलब है कि रणवीर सिंह, शाहरुख खान के डॉन वाली दुनिया का हिस्सा नहीं है, ब्लकि ये परी तरह से डॉन के मूल तत्वों को बरकरार रखते हुए नए तरीके से गढ़ी जाएगी। फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। बताते चलें कि शाहरुख अभिनीत डॉन फ्रेंचाइजी के दोनो भाग क्रमशः साल 2006 और साल 2011 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल साबित हुई थी। 

View this post on Instagram

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)



VVKWWV Collection Day 13: करोड़ से गिरी लाखों पर अटकी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', जानें कुल कलेक्शन


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed