{"_id":"6714cf72853380afc604cce5","slug":"alia-bhatt-most-earning-movies-tenth-day-collection-comparison-to-jigra-10-day-collection-check-report-2024-10-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Alia Bhatt Movies: दस दिनों में ही आलिया की इन फिल्मों ने कर दिया था कमाल, इनके मुकाबले ‘जिगरा’ का है बुरा हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Alia Bhatt Movies: दस दिनों में ही आलिया की इन फिल्मों ने कर दिया था कमाल, इनके मुकाबले ‘जिगरा’ का है बुरा हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sun, 20 Oct 2024 03:37 PM IST
विज्ञापन
आलिया भट्ट की टॉप 10 फिल्मों में कहां है 'जिगरा'
- फोटो : अमर उजाला
आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। जहां एक तरफ फिल्म पर कहानी चोरी का आरोप लग रहा है, वहीं, दूसरी ओर यह बॉक्स ऑफिस पर भी खराब प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। ओपनिंग डे पर इसने महज 4.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई शहरों में इसके शो भी रद्द कर दिए गए, जिसके पीछे दर्शकों ना मिल पाना कारण बताया गया। आज फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो गए हैं और यह मुश्किल से 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई है। आइए जानते हैं आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों ने दस दिनों में कितना कलेक्शन किया था और उसकी तुलना में ‘जिगरा’ खुद को कहां खड़ा पाती है।
Trending Videos
'ब्रह्मास्त्र'
- फोटो : इंस्टाग्राम @ brahmastrafilm
साल 2022 में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ आलिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस दिनों में 253.6 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला था। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ‘ब्रह्मास्त्र’ की तुलना में जिगरा इसके आस-पास भी नहीं भटकती दिखती है। वहीं, दूसरे स्थान पर दस दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में ‘आरआरआर’ शामिल है। इसने बॉक्स ऑफिस से दस दिनों में कुल 231.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, इस फिल्म में आलिया का बहुत ही छोटा किरदार था। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया, साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आई थीं।
Salman Khan: अनिल कपूर को इस एक्ट्रेस के साथ अच्छी लगी सलमान की ऑनस्क्रीन जोड़ी, बोले- 'दोनों साथ में बहुत...'
Salman Khan: अनिल कपूर को इस एक्ट्रेस के साथ अच्छी लगी सलमान की ऑनस्क्रीन जोड़ी, बोले- 'दोनों साथ में बहुत...'
विज्ञापन
विज्ञापन
गली बॉय
- फोटो : यूट्यूब
दस दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में तीसरे स्थान पर ‘गली ब्वॉय’ काबिज है। जोया अख्तर निर्देशित इस फिल्म में आलिया ने रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन साझा किया था। फिल्म ने दस दिनों में बॉक्स ऑफिस से 111.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस मामले में चौथे स्थान पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है। इस फिल्म में भी आलिया ने रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन साझा की है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने दस दिनों में 105.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
गंगूबाई काठियावाड़ी
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliabhatt
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के अभिनय की खूब सराहना की गई थी। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने दस दिनों में कुल 92.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस मामले में छठे स्थान पर ‘राजी’ आती है। आलिया की ‘राजी’ ने 78.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सातवें स्थान पर ‘2 स्टेट्स’ है, जिसमें आलिया भट्ट ने अर्जुन कपूर के साथ स्क्रीन साझा किया। वहीं, ‘कलंक’ ने 70.48 और ‘उड़ता पंजाब’ ने 54.6 करोड़ की कमाई दस दिनों में की थी।
विज्ञापन
जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
आलिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इन फिल्मों से अगर ‘जिगरा’ की तुलना की जाए तो यह बहुत दूर है, यहां तक की ‘जिगरा’ आलिया भट्ट की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की 10 दिनों की कमाई के आंकड़े के आस-पास भी नहीं दिखती। ‘जिगरा’ ने दस दिनों में 25.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई में दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 करोड़ रुपये के बजट में ‘जिगरा’ का निर्माण किया गया है। कुल मिलाकर आंकड़ों को देखा जाए तो यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो सकती है।
Indira Tiwari: ‘गंगूबाई’ की कमली की इंटरनेशनल छलांग, मशहूर श्रीलंकाई निर्देशक विमुक्ति की फिल्म की बनी हीरोइन
Indira Tiwari: ‘गंगूबाई’ की कमली की इंटरनेशनल छलांग, मशहूर श्रीलंकाई निर्देशक विमुक्ति की फिल्म की बनी हीरोइन