{"_id":"6714d5b85bb6c2c58e02cbad","slug":"sunny-deol-celebrates-birthday-with-upcoming-movie-jaat-team-gadar-2-director-anil-sharma-shared-post-2024-10-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sunny Deol: ‘जाट’ की टीम के साथ सनी देओल ने काटा केक, ‘गदर 2’ के निर्देशक ने साझा की प्यारी तस्वीर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sunny Deol: ‘जाट’ की टीम के साथ सनी देओल ने काटा केक, ‘गदर 2’ के निर्देशक ने साझा की प्यारी तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sun, 20 Oct 2024 03:35 PM IST
विज्ञापन
सनी देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम @anilsharma_dir
अभिनेता सनी देओल ने 19 अक्टूबर, 2024 को अपना 67वां जन्मदिन मनाया। अभिनेता ने रणदीप हुड्डा और अन्य लोगों के साथ अपनी आगामी फिल्म जाट के सेट पर इस खास दिन का जश्न मनाया। ‘गदर 2’ के अभिनेता अनिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी देओल का केट काटते हुए एक वीडियो साझा किया है।
Trending Videos
सनी देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम @iamsunnydeol
वीडियो में सनी देओल के सामने दो केक रखे हुए हैं। इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘जाट’ के सह कलाकार रणदीप हुड्डा और टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। हम देख सकते हैं कि जब सनी देओल केक काट रहे थे, तब दिग्गज निर्देशक मोमबत्तियां बुझा रहे हैं।
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर सज गया अनिल कपूर का घर, साथ मिलकर पूजा करेंगी ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर सज गया अनिल कपूर का घर, साथ मिलकर पूजा करेंगी ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सनी देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम @iamsunnydeol
इसके अलावा, रणदीप और अनिल ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अभिनेता को केक खिलाया। निर्देशक ने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन लिखा, ‘कल मैं वनवास के लिए दिल्ली में कुछ पॉडकास्ट करने के बाद हैदराबाद पहुंचा और सनी सर के साथ कुछ खूबसूरत पलों का आनंद लिया। ‘जाट’ की यूनिट के साथ उनका जन्मदिन मनाया।’
सनी देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol
निर्देशक ने जैसे ही पोस्ट साझा की। सनी देओल के कई प्रशंसकों ने अभिनेता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सनी देओल के प्रशंसकों को उनके जन्मदिन पर खुशखबरी भी मिली। उनकी आगामी फिल्म ‘जाट’ की निर्माताओं ने घोषणा की। यह फिल्म तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के साथ सनी देओल बना रहे हैं। फिल्म के शीर्षक की घोषणा सनी के पहले लुक के साथ साझा की गई थी, जिसमें उन्हें खून से सना एक बड़ा पंखा पकड़े हुए दिखाया गया था।
विज्ञापन
सनी देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
आगामी एक्शन-ड्रामा में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। मैत्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर, पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा, सनी जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे।
MAMI Film Festival 2024: मेरे पास कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, कपड़े भी मेरे अपने थे, लेकिन वो भी क्या दिन थे..
MAMI Film Festival 2024: मेरे पास कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, कपड़े भी मेरे अपने थे, लेकिन वो भी क्या दिन थे..