सब्सक्राइब करें

Action Hero: बहुप्रतीक्षित फिल्मों में एक्शन करते नजर आएंगे बॉलीवुड अभिनेता, अजय देवगन-सलमान खान का नाम शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 20 Oct 2024 12:46 PM IST
सार

बॉलीवुड की कई आगामी फिल्में आने वाली हैं, जिनमें रोमांस, थ्रिलर, सस्पेंस के साथ धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अजय देवगन की सिंघम अगेन, सलमान खान की सिकंदर, शाहिद कपूर की देवा और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल शामिल हैं।

विज्ञापन
Upcoming action films allu arjun puspa 2 ajay devgn singham again shahid kapoor deva salman khan sikandar
बॉलीवुड की आगामी एक्शन फिल्में - फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की कई आगामी फिल्में आने वाली हैं, जिनमें रोमांस, थ्रिलर, सस्पेंस के साथ धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अजय देवगन की सिंघम अगेन, सलमान खान की सिकंदर, शाहिद कपूर की देवा और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल शामिल हैं।
Trending Videos
Upcoming action films allu arjun puspa 2 ajay devgn singham again shahid kapoor deva salman khan sikandar
अजय देवगन-सिंघम अगेन - फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
सबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन की, जो इस दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण के अलावा और भी कलाकार एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म का धमाकेदार लुक सामने आने के बाद प्रशंसक इस फिल्म की रिलीज के साथ ही अजय को एक बार फिर से एक्शन मोड में देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। रोहित की फिल्म में एक्शन ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Upcoming action films allu arjun puspa 2 ajay devgn singham again shahid kapoor deva salman khan sikandar
शाहिद कपूर-देवा - फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
अब बात करते है शाहिद कपूर की आगामी फिल्म देवा की। देवा में शाहिद एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। अब जब शाहिद पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे, तो जाहिर सी बात है कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन भी होगा। इस फिल्म से शाहिद का धांसू लुक पहले ही सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया था, जिसमें शाहिद पुलिस अफसर की ड्रेस में हाथ में बंदूक लिए नजर आए। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, कुबरा सैत के अलावा कई कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और बॉबी-संजय की जोड़ी ने इसे लिखा है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है। इसका निर्माण जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है।
Saabreen Shiekh: सिंघम की अभिनेत्री मुंबई के पास ठाणे में गिरफ्तार, कमबख्त इश्क का रोचक मामला
 
Upcoming action films allu arjun puspa 2 ajay devgn singham again shahid kapoor deva salman khan sikandar
सलमान खान-सिकंदर - फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan
अब बात करते हैं सलमान खान की आगामी सबसे चर्चित फिल्म सिकंदर की, जो ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म सिकंदर में सलमान खान जबर्दस्त एक्शन करते नजर आएंगे। वैसे सलमान अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक्शन करते नजर आते रहे हैं, और तो और प्रशंसक भी उन्हें एक्शन मेड में देखकर बेहद खुश हो जाते हैं। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं और एआर मरुगदास इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। यह पहली बार है, जब दोनों की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी। साउथ अभिनेता सत्यराज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म में सत्यराज खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इन सभी के अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी नजर आ सकती हैं।
 
विज्ञापन
Upcoming action films allu arjun puspa 2 ajay devgn singham again shahid kapoor deva salman khan sikandar
पुष्पा 2 द रूल - फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
पुष्पा 2 द रूल एक आगामी भारतीय तेलुगु -भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन सुकुमार ने किया है। इस फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने निर्माण किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी हैं। यह पुष्पा फिल्म सीरीज की दूसरी किस्त है और 2021 की फिल्म पुष्पा द राइज की अगली कड़ी है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की रिलीज डेट कई बार बदली गई, लेकिन यह फिल्म अब 6 दिसंबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें दर्शकों को पहले ही पुष्पा 2 के ट्रेलर में अपने धमाकेदार एक्शन से इंप्रेस कर चुके हैं अल्लू अर्जुन।
Arpita Khan Bandra house: सलमान खान की बहन अर्पिता ने बेचा बांद्रा स्थित बंगला, करोड़ों में लगी कीमत

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed