सब्सक्राइब करें

Jai Hanuman: प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की प्राणवायु बने हनुमान, पढ़िए किस कलाकार को मिल रहा मौका

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: दीक्षा पाठक Updated Sun, 20 Oct 2024 11:58 AM IST
विज्ञापन
Jai Hanuman director Prasanth Varma is sought after director for stars to make them Hanuman in sequel of PVCU
जय हनुमान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर भारतीय फिल्म ‘हनुमान’ की चर्चाएं जब से हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली से निकलकर हॉलीवुड के स्टूडियोज तक फैली हैं, इसके निर्देशक प्रशांत वर्मा का नाम सीधे चोटी के निर्देशकों में शुमार हो चुका है। प्रशांत की अपनी सिनेमाई दुनिया जिसे वह ‘प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का नाम देते हैं, की इन दिनों तीन फिल्में एक साथ निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं, लेकिन फिल्म ‘हनुमान’ की सीक्वल में भगवान हनुमान का किरदार किस सुपरसितारे को मिलेगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक दिन रात तरह तरह की थ्योरीज बना रहे हैं।

Trending Videos
Jai Hanuman director Prasanth Varma is sought after director for stars to make them Hanuman in sequel of PVCU
जय हनुमान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हिंदी सिनेमा के चर्चित निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ में तमाम अस्त्रों के साथ एक अनोखा अस्त्र वानरास्त्र भी दिखाया है। अस्त्रावर्स की इस दुनिया में सुपरस्टार शाहरुख खान ने वानरास्त्र का किरदार किया है और जिस तरह से उनके किरदार पर इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान तालियां और सीटियां बजीं, अयान ने इस किरदार पर ही अलग से एक फिल्म अपने अस्त्रावर्स की बनाने का फैसला कर लिया। इस फिल्म की रिलीज होने तक ‘हनुमान’ की दूर दूर तक कहीं चर्चा भी नहीं थी लेकिन अब वानरास्त्र के सामने इस फिल्म की सीक्वल ‘जय हनुमान’ की चुनौती होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Jai Hanuman director Prasanth Varma is sought after director for stars to make them Hanuman in sequel of PVCU
प्रशांत और उनकी बहन स्नेहा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘जय हनुमान’ की पटकथा निर्देशक प्रशांत वर्मा तैयार कर चुके हैं। अपनी बहन स्नेहा के साथ मिलकर वह फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर भी काम शुरू कर चुके हैं। उनकी इस फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार कौन करेगा, इसे लेकर तेलुगु सिनेमा से लेकर हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा तक हल्ला मचा हुआ है। पहले सुनने में आया कि चिरंजीवी ये किरदार करने जा रहे हैं, फिर इसके लिए फिल्म ‘कांतारा’ के हीरो ऋषभ शेट्टी की बात चली और अब बताया जा रहा है कि प्रभास भी इस फिल्म में हनुमान बनने के लिए उत्सुक हैं।

Jai Hanuman director Prasanth Varma is sought after director for stars to make them Hanuman in sequel of PVCU
हनुमान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

सिर्फ 40 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ रुपये कमा मुनाफा कमाया है, जो लागत पर मुनाफे के अनुपात में इस साल का सबसे बड़ा धमाका है। प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘जय हनुमान’ का बजट भी पहली फिल्म से कहीं ज्यादा हो चुका है और जिस भव्य स्तर पर इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन चल रहा है, उससे लग रहा है कि पौराणिक कथाओं में आधुनिक भारत की कहानी का मिश्रण इस बार अलग ही स्तर का रंग जमाने वाला है। प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म के लिए अभी तक किसी सितारे के नाम पर हां नहीं की है और न ही उनकी तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान ही आया है, लेकिन ट्रेड के सूत्र बताते हैं कि प्रशांत वर्मा को अगर हिंदी सिनेमा का कोई बड़ा सितारा ‘हनुमान’ के किरदार क लिए मिला तो उसके सितारे एकाएक बुलंद होने से कोई नहीं रोक सकता।

विज्ञापन
Jai Hanuman director Prasanth Varma is sought after director for stars to make them Hanuman in sequel of PVCU
आदिपुरुष - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

जहां तक रामकथा में हनुमान बनने की बात है तो बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देवदत्त नागे ने ये किरदार निभाया था और पौराणिक कथाओं के प्रशंसकों को ये जरा भी पसंद नहीं आया। बड़े परदे पर हनुमान जो भी बने उसकी तुलना बार बार छोटे परदे पर हनुमान का सबसे लोकप्रिय किरदार निभाने वाले दारा सिंह से ही होनी है। नितेश तिवारी की रामकथा में सनी देओल के हनुमान बनने की चर्चाएं हैं, लेकिन इसके बारे में भी नितेश ठोस रूप से कुछ बता नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी जितनी चर्चाएं ‘जय हनुमान’ में हनुमान बनने वाले हीरो की हो रही हैं, उतनी तो बात भी वानरास्त्र बने शाहरुख और नितेश के ‘हनुमान’ यानी सनी देओल की नहीं हो रहीं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed