सब्सक्राइब करें

Anant Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी में दिखाई देगी काशी की रौनक, इस थीम पर सजा है मंडप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 12 Jul 2024 12:56 PM IST
सार


 

विज्ञापन
Anant Ambani radhika merchant Wedding: both will to get married On indian Theme kashi vishwanath varanasi
अनंत-राधिका की शादी आज - फोटो : अमर उजाला

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। विवाह की शुभ घड़ी में सिर्फ चंद घंटे बाकी हैं। तैयारियां हो चुकी हैं। मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। यह शादी भारतीय थीम पर हो रही है। परंपराओं को प्रमुखता से निभाया जा रहा है। आज मुंबई में हो रहे इस शादी समारोह में काशी की खूब रौनक बिखरने वाली है। बनारस के घाट से लेकर वहां का जायका इस शादी में नजर आएगा।

Trending Videos
Anant Ambani radhika merchant Wedding: both will to get married On indian Theme kashi vishwanath varanasi
राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी - फोटो : इंस्टाग्राम

अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर ‘भारतीय थीम’ में सजकर पूरी तरह तैयार है। देश-विदेश के मेहमानों को भारतीयता के रंग दिखाने के लिए, पूरे समारोह स्थल को भारतीयता के रंग में रंग दिया गया है। मेहमानों का ड्रेस कोड हो, डेकोरेशन के लिए उकेरे गए फूल पत्ती हों, संगीत हो या फिर तरह तरह के पकवान, सभी पूरी तरह से भारतीय रहने वाले हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Anant Ambani radhika merchant Wedding: both will to get married On indian Theme kashi vishwanath varanasi
अनंत राधिका की शादी में दिखेगी बनारस की रौनक - फोटो : इंस्टाग्राम-@nmacc.india

विवाह समारोह स्थल पर खासतौर पर काशी यानी बनारस के घाटों को हूबहू वैसा ही बनाया गया है। मेहमान इन घाटों पर शहर की चाट, कचौरी व पान के मजे ले सकेंगे। बाबा विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बनारस की समृद्ध और प्राचीन परंपराओं के बीच शादी की रस्में पूरी की जाएंगी। स्वाद के साथ संगीत की जुगलबंदी भी होगी। काशी के स्थानीय कलाकार और संगीतकार मेहमानों के कानों में संगीत रस घोलेंगे। बनारस और बनारसी बुनकरों से अनंत की मां नीता अंबानी का पुराना रिश्ता है। हाल ही में नीता अंबानी ने काशी-विश्वनाथ भगवान के चरणों में शादी का निमंत्रण अर्पित किया था।
RC16: राम चरण की 'आरसी16' में अदाकारी का दम दिखाएंगे यह कन्नड़ सुपरस्टार, जन्मदिन पर निर्माताओं ने किया स्वागत

Anant Ambani radhika merchant Wedding: both will to get married On indian Theme kashi vishwanath varanasi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट - फोटो : सोशल मीडिया

अनंत-राधिका विवाह में हिंदुस्तानी संगीत के उस्ताद, दुनिया को भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं से रूबरू कराएंगे। सितार, शहनाई, सरोद, राजस्थानी लोक संगीत, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और गजल का भी मेहमान आनंद लेंगे। भजन से लेकर बॉलीवुड गानों तक से संगीत की महफिल सजेगी। प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार व गायक शंकर महादेवन, हरिहरन, सोनू निगम, श्रेया घोषाल और कौशिकी चक्रवर्ती, अमित त्रिवेदी, नीति मोहन और प्रीतम प्रस्तुति देंगे। लोक गायक मामे खान और गजल कलाकार कविता सेठ भी अपनी गायकी से समां बांधेंगे। संगीत में पंजाबी बोलियों का तड़का लगाएंगे अनिल भट्ट, सुमीत भट्ट और विवेक भट्ट। 
Anant-Radhika Function: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के कार्यक्रम, बॉलीवुड-हॉलीवुड का भी दिखा जलवा, आज है शादी

विज्ञापन
Anant Ambani radhika merchant Wedding: both will to get married On indian Theme kashi vishwanath varanasi
अनंत-राधिका - फोटो : सोशल मीडिया

अंबानी परिवार की हिंदू रीति रिवाजों और सनातन धर्म में बेहद आस्था है। इसी वजह से में काशी की थीम को चुना गया है। विवाह समारोह में धरती के पालनहार विष्णु दशावतार को भी प्रदर्शित किया गया है। ऑडियो विजुअल के माध्यम से विष्णु के दसों अवतारों को डिटेल में समझाया गया है। यह प्रदर्शनी विवाह के बाद भी जारी रहेगी।
Esha Deol: फिल्म 'हीरो-हीरोइन' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं एशा देओल, अभिनय को बताया अपना जुनून

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed