Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Arjun Kapoor trolls for calling singham again his rebirth user called him Parineeti chopra after Chamkila film
{"_id":"67343f8fb535c49fbd0d683c","slug":"arjun-kapoor-trolls-for-calling-singham-again-his-rebirth-user-called-him-parineeti-chopra-after-chamkila-film-2024-11-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Arjun Kapoor: 'सिंघम अगेन' को पुनर्जन्म बताने पर ट्रोल हुए अर्जुन, लोगों ने कर दी 'चमकीला' की परिणीति से तुलना","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Arjun Kapoor: 'सिंघम अगेन' को पुनर्जन्म बताने पर ट्रोल हुए अर्जुन, लोगों ने कर दी 'चमकीला' की परिणीति से तुलना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 13 Nov 2024 11:26 AM IST
सार
'सिंघम अगेन' में अपने प्रदर्शन से अर्जुन कपूर ने कई लोगों का दिल भी जीता, जिसके बाद अब वे लगातार अजय के साथ मिलकर फिल्म की सफलता को लेकर कई साक्षात्कार दे रहे हैं। अब वे अपने बयान के कारण ट्रोल हो गए।
विज्ञापन
1 of 5
सिंघम अगेन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
1 नवंबर को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' रिलीज हुई, जिसे समीक्षकों और प्रशंसकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में कई सितारे नजर आए। इस फिल्म में अजय देवगन ने 'डीसीपी बाजीराव सिंघम' की भूमिका दोहराई। करीना कपूर खान 'अवनि' के रूप में, अक्षय कुमार 'डीसीपी सूर्यवंशी वीर' और रणवीर सिंह 'एसीपी संग्राम भालेराव' उर्फ 'सिम्बा' के रूप में अजय के साथ नजर आए। वहीं, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ ने कॉप यूनिवर्स में अपनी जगह बनाई। वहीं, इस फिल्म में अर्जुन कपूर मुख्य खलनायक डेंजर लंका के रूप में नजर आए, जिनके प्रदर्शन को दर्शकों ने सराहा।
Trending Videos
2 of 5
'सिंघम अगेन'
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अर्जुन का बयान
वहीं, अब दर्शकों के लिए भी अर्जुन को खलनायक के रूप में देखना चौंकाने जैसा था। दरअसल, उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई लोगों का दिल भी जीता, जिसके बाद अब वे लगातार अजय के साथ मिलकर फिल्म की सफलता को लेकर कई साक्षात्कार दे रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने कहा है कि 'सिंघम अगेन' में खलनायक के रूप में काम करना उनके करियर के लिए बहुत बड़ी सफतला है। इसके साथ ही उन्होंने इस किरदार को अपना पुर्नजन्म बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
बॉबी देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम: @iambobbydeol
खुद को बॉबी देओल समझ रहे अर्जुन?
इससे पहले 'एनिमल' में खलनायक का किरदार निभाकर बॉबी देओल भी सुर्खियों में आए, जिसके बाद उन्हें लगातार कई फिल्में मिलीं। 'सिंघम अगेन' की रिलीज के बाद अर्जुन ने उन पर बने कई पोस्ट साझा किए, जो उनके प्रशंसकों द्वारा बनाए गए थे। इसमें अर्जुन की तुलना 'एनिमल' के बॉबी देओल से की गई थी कि जैसे बॉबी ने खलनायक के रूप में अपने आप को दोबारा साबित किया, ठीक वैसे ही अर्जुन उस राह पर निकल गए हैं।
4 of 5
अर्जुन कपूर
- फोटो : @Arjunkapoor
दो गुट में बंटे यूजर्स
ऐसे में अर्जुन के 'पुनर्जन्म' वाले बयान के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इंटरनेट पर इस मामले पर दो गुट बन गए, एक जिन्होंने अर्जुन की तारीफ की तो वहीं, दूसरे गुट ने कहा कि अर्जुन कुछ ज्यादा ही अपनी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, लोगों ने अर्जुन की तुलना परिणीति चोपड़ा से कर दी। उनका कहना है कि अर्जुन अभिनेत्री परिणीति की राह पर चल रहे हैं, जैसे उन्होंने 'चमकीला' के बाद अपने किरदार को लेकर बातें की थीं और उसे अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट बताया था, ठीक वैसे अब अर्जुन अपने इस किरदार के बारे में बात कर रहे हैं।
विज्ञापन
5 of 5
फिल्म 'चमकीला'
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अर्जुन को बताया गया 'चमकीला' की परिणीति
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर को ट्रोल करते हुए पोस्ट साझा किए। एक यूजर ने लिखा कि अर्जुन कपूर अब परिणीति के जैसे व्यवहार कर रहे हैं। वहीं, दूसरे यूजर्स ने लिखा कि अर्जुन को शांत रहने की जरूरत है, अर्जुन वही कर रहे हैं, जो परिणीति ने 'चमकीला' के बाद किया और अब वह कहीं भी दिखाई नहीं दे रही हैं। हालांकि, कई प्रशंसक अर्जुन के समर्थन में भी उतरे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।