बीते कुछ वर्षों से साउथ फिल्मों का क्रेज देशभर में काफी ज्यादा हो गया है। देश भर में साउथ फिल्मों और साउथ के सितारों को काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने अपने नए विषयों, बेहतरीन कहानियां और अलग तरह की फिल्मों से अपनी एक खास पहचान बनाई है। साउथ फिल्मों के इस शानदार उदय के बाद से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच की दूरियां भी खत्म हो गई हैं। सभी फिल्म इंडस्ट्री से कलाकार मिलकर पैन इंडियन फिल्में बना रहे हैं, जो सफल भी हो रही हैं। बीते कुछ समय में कई साउथ सितारों ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा है। वहीं, संजय दत्त, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, सुनील शेट्टी, अजय देवगन आदि कई ऐसे हिंदी फिल्मों के कलाकार भी हैं, जो साउथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आज इस लेख में हम बात करेंगे उन बॉलीवुड कलाकारों की, जो आने वाले वक्त में साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाले हैं।
Bollywood Celebs in South: साउथ में हंगामा मचाने को तैयार ये बॉलीवुड सितारे, मलयालम में दिखेगा ये ‘सनी’ सितारा
बॉबी देओल
इस सूची में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का नाम सबसे ऊपर है, जिनकी फिल्म आगामी 14 नवंबर को रिलीज हो रही है। वह साउथ के सुपरस्टार सूर्या के साथ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से बॉबी देओल अपना साउथ डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा होने वाली है, जिसमें बॉबी देओल का काफी खूंखार और खतरनाक अवतार नजर आने वाला है। सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस के बैनर तले किया गया है।
A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)
सनी हिंदूजा
'द रेलवे मेन' और 'एस्पिरेंट्स' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता सनी हिंदूजा भी साउथ का रुख करने वाले हैं। वह मलयालम फिल्म हैलो मम्मी से साउथ सिनेमा में डेब्यू करेंगे। अभिनेता ने कुछ समय पहले ही अपने टैटू वाले हाथों की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें अंगूठियां सजी हुई हैं। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आगामी फिल्म में एक भूत भगाने वाले की भूमिका निभा सकते हैं। संजो जोसेफ की स्क्रिप्ट पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन वैशाख एलान्स कर रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी और शराफ यू धीन भी नजर आएंगे। अभिनेता ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा था,"मेरी पहली मलयालम फिल्म के निर्देशक खुद बहुत प्यार से मेरे पास आए। इस बात ने मेरा दिल छू लिया।" फिल्मी बीट के मुताबिक, ये फिल्म 13 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।
A post shared by Sunny Hinduja (@hindujasunny)
इमरान हाशमी
Happy Birthday deadliest OMI BHAU… @emraanhashmi
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इमरान हाशमी भी जल्द ही साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। इमरान निर्देशक सुजीत की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'ओजी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह साउथ के लोकप्रिय अभिनेता पवन कल्याण के साथ नजर आएंगे। अभिनेता फिल्म में 'ओमी भाऊ' के किरदार में नजर आएंगे। इस साल मार्च के महीने में अभिनेता के जन्मदिन पर निर्माताओं द्वारा उनका दमदार पोस्टर भी साझा किया गया था। डीवीवी दानय्या इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होने वाली है।
Couldn’t imagine a clash more electrifying than with #OG 💥#TheyCallHimOG pic.twitter.com/HzXCznJn8U
Paul Di'Anno Death: 'आयरन मेडेन' के पूर्व प्रमुख गायक पॉल डि'एनो का निधन, 66 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
शनाया कपूर
शनाया कपूर अभिनेता संजय कपूर की बेटी हैं। शनाया कपूर खानदान से आने वाली अगली अभिनेत्री हैं। उनके चाचा अनिल कपूर और चचेरे भाई बहन अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, जान्हवी कपूर, हर्षवर्धन कपूर फिल्मी दुनिया के चर्चित चेहरे हैं। अब शनाया भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। वो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ही साउथ से करने वाली हैं। शनाया मलयालम फिल्मों के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता मोहनलाल के साथ आगामी फिल्म वृषभ में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री ने खुद अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी और बताया था कि वो इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
A post shared by Shanaya Kapoor 🤍 (@shanayakapoor02)
Jigra Box Office Collection Day 12: आलिया के ‘जिगरा’ में नहीं बचा दम, लाखों में सिमट गई कमाई, जानें कारोबार