फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक नई बहस ने जोर पकड़ लिया है, जिस पर अब तक अलग-अलग रिएक्शन्स आ रहे हैं। क्या फिल्मों की शूटिंग अब तय 8 घंटे की शिफ्ट में होनी चाहिए? दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट पर बयान के बाद से ही इस विषय पर अब फिल्मी जगत से जुड़े कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कुछ कहा है।
{"_id":"68f2246b5f08e1a9e7074ab8","slug":"bollywood-controversies-actors-directors-statement-on-8-hours-shift-deepika-padukone-rani-mukerji-2025-10-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर शुरू हुई बहस, अब तक इन एक्टर्स-डायरेक्टर्स ने दिए बयान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर शुरू हुई बहस, अब तक इन एक्टर्स-डायरेक्टर्स ने दिए बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 17 Oct 2025 05:05 PM IST
सार
Bollywood Celebs on 8 Hours Shift: पिछले काफी समय से बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर सेलेब्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। चलिए आपको बताते हैं अब तक किन-किन एक्टर्स और निर्देशकों ने इस पर बयान दिया है।
विज्ञापन
बॉलीवुड सेलेब्स
- फोटो : अमर उजाला
रोहन सिप्पी
- फोटो : एक्स
रोहन सिप्पी
फिल्म ‘दम मारो दम’ फेम डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने इस मुद्दे पर कहा कि सिनेमा निर्माण एक रचनात्मक प्रक्रिया है, जिसे 8 घंटे की शिफ्ट में बांधना व्यावहारिक नहीं है। उनके मुताबिक, 'यह ऐसा काम नहीं है जो हमेशा तय शेड्यूल में फिट बैठ जाए। कभी-कभी शूटिंग की डिमांड ज़्यादा होती है, कभी कम।' हालांकि उन्होंने यह भी माना कि वर्क-लाइफ बैलेंस जरूरी है, लेकिन हर फिल्म की अपनी जरूरतें होती हैं।
फिल्म ‘दम मारो दम’ फेम डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने इस मुद्दे पर कहा कि सिनेमा निर्माण एक रचनात्मक प्रक्रिया है, जिसे 8 घंटे की शिफ्ट में बांधना व्यावहारिक नहीं है। उनके मुताबिक, 'यह ऐसा काम नहीं है जो हमेशा तय शेड्यूल में फिट बैठ जाए। कभी-कभी शूटिंग की डिमांड ज़्यादा होती है, कभी कम।' हालांकि उन्होंने यह भी माना कि वर्क-लाइफ बैलेंस जरूरी है, लेकिन हर फिल्म की अपनी जरूरतें होती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिषेक बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम@bachchan
अभिषेक बच्चन
इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू भी चर्चाओं में आ गया है जिसमें उन्हें अक्षय कुमार की तारीफ की थी। एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें अभिषेक बच्चन ने कहा था कि अक्षय कुमार सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं और शाम तक सेट छोड़ देते हैं। अभिषेक ने कहा था, 'अक्षय भाई का रूटीन तय है। वो ज़्यादा काम नहीं करते, लेकिन डिसिप्लिन से करते हैं।' यह बयान अब इस मामले के संदर्भ में फिर वायरल हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' सेंसर बोर्ड से पास, अच्छा-खासा समय लेकर जाना होगा थिएटर, जानिए कितनी लंबी होगी फिल्म?
इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू भी चर्चाओं में आ गया है जिसमें उन्हें अक्षय कुमार की तारीफ की थी। एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें अभिषेक बच्चन ने कहा था कि अक्षय कुमार सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं और शाम तक सेट छोड़ देते हैं। अभिषेक ने कहा था, 'अक्षय भाई का रूटीन तय है। वो ज़्यादा काम नहीं करते, लेकिन डिसिप्लिन से करते हैं।' यह बयान अब इस मामले के संदर्भ में फिर वायरल हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' सेंसर बोर्ड से पास, अच्छा-खासा समय लेकर जाना होगा थिएटर, जानिए कितनी लंबी होगी फिल्म?
शालिनी पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम
शालिनी पांडे
‘अर्जुन रेड्डी’ फेम एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने इस मामले पर दीपिका पादुकोण की पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा, '8 घंटे की शिफ्ट एक शानदार सोच है। हर इंसान को अपने निजी जीवन के लिए समय मिलना चाहिए, खासकर उन महिलाओं को जो मातृत्व और करियर दोनों संभालती हैं। दीपिका ने एक मिसाल कायम की है।'
‘अर्जुन रेड्डी’ फेम एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने इस मामले पर दीपिका पादुकोण की पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा, '8 घंटे की शिफ्ट एक शानदार सोच है। हर इंसान को अपने निजी जीवन के लिए समय मिलना चाहिए, खासकर उन महिलाओं को जो मातृत्व और करियर दोनों संभालती हैं। दीपिका ने एक मिसाल कायम की है।'
विज्ञापन
कोंकणा सेन शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम @konkona
कोंकणा सेन शर्मा
एक्ट्रेस और डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा ने कहा कि इंडस्ट्री में संतुलन बनाना आसान नहीं, लेकिन बातचीत और समझदारी से यह संभव है। उन्होंने कहा, 'रचनात्मक काम में समय लचीलापन जरूरी है, मगर यह भी ध्यान रखना होगा कि कलाकारों और तकनीशियनों को पर्याप्त आराम मिले।'
एक्ट्रेस और डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा ने कहा कि इंडस्ट्री में संतुलन बनाना आसान नहीं, लेकिन बातचीत और समझदारी से यह संभव है। उन्होंने कहा, 'रचनात्मक काम में समय लचीलापन जरूरी है, मगर यह भी ध्यान रखना होगा कि कलाकारों और तकनीशियनों को पर्याप्त आराम मिले।'