अभिनेत्री मोना सिंह का मानना है कि भारतीय संस्कृति और समाज में पति को पति परमेश्वर और भगवान माने जाने की परंपरा उचित नहीं हैं। वह कहती हैं कि टेलीविजन ने जिस तरह से लोगों की सोच बदलकर उन्हें आधुनिक किया है, उससे अब न तो पति पत्नी के बीच सात जन्मों तक साथ निभाने की बात होती है और न ही अब पति को भगवान का दर्जा दिया जाता है। टेलीविजन देखकर औरतें काफी जागरूक हुई हैं। और, अब वह अपनी हक की लड़ाई लड़ना जानती हैं।
{"_id":"65126ecd566bb3d8160dd3ca","slug":"20-years-of-jassi-jaissi-koi-nahin-mona-singh-says-there-is-no-need-to-give-the-status-of-god-to-husband-2023-09-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mona Singh: करवा चौथ से पहले मोना सिंह का बड़ा बयान, ‘अब नहीं रहा पति को भगवान का दर्जा देने का चक्कर’","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mona Singh: करवा चौथ से पहले मोना सिंह का बड़ा बयान, ‘अब नहीं रहा पति को भगवान का दर्जा देने का चक्कर’
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Tue, 26 Sep 2023 11:23 AM IST
विज्ञापन

मोना सिंह
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos

जस्सी जैसी कोई नहीं
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मशहूर धारावाहिक 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के 20 साल पूरे होने पर मोना सिंह ने ‘अमर उजाला’ से एक खास बातचीत की। वह कहती हैं, 'आज 20 साल हो गए लेकिन मुझे लगता है कि जैसे कल की ही बात हो। इस शो ने मुझे बहुत लोकप्रियता दिलाई। मुझे ऐसा लगता है कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को जितना प्यार मिला और यह लगातार 25 साल तक थियेटर में चलती रही। वैसे ही 'जस्सी जैसी कोई नहीं' को 20 साल हो गए हैं। कोविड के समय यह शो दोबारा दिखाया गया। जस्सी ने लोगों की सोच बदल दी। पूरी फैमिली एक साथ बैठकर इस शो को देखती थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन

मोना सिंह
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
'जस्सी जैसी कोई नहीं' की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव को साझा करते हुए मोना सिंह कहती हैं, 'वीरेंद्र सक्सेना इस शो में मेरे पिता के किरदार में थे। वह बहुत ही सीनियर एक्टर है, उनसे बहुत डर लगता था। उनके सामने सीन होता था, तो कांप जाती थी कि अब करना क्या है? वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वह हमेशा ही बैठकर सिखाते थे, समझाते थे कि जल्दबाजी में सीन खत्म मत करों। मेरा एक्टिंग का कोई बैकग्राउंड था नहीं। न कहीं से कुछ सीखकर आई थी। जो भी मैंने सीखा है जस्सी की शूटिंग के दौरान ही सीखा है।'

मोना सिंह
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
करियर का सबसे बड़ा सफल शो करने के बाद मोना सिंह तुरंत किसी सीरियल में नजर नहीं आई। वह बताती हैं, 'धारावाहिक ‘जस्सी जैसी कोई नहीं' के बाद मैंने यह फैसला किया था कि जल्दी कोई सीरियल नहीं करूंगी क्योंकि लोग तुलना जस्सी से ही करेंगे। मैंने सोनी टीवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन तो किया था लेकिन सोनी ने मेरे साथ बहुत सारे रियलिटी शोज किए। 'झलक दिखला जा' किया उसे जीता भी और उनकी मेजबानी भी की। 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' किया और उसके काफी समय बाद मैंने दूसरा सीरियल 'राधा की बेटियां' किया।'
विज्ञापन

मोना सिंह ब्लैक विडोज में
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
धारावाहिक 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के अलावा भी मोना सिंह ने बहुत सारे धारावाहिक किए हैं। लेकिन बातचीत के दौरान वह सीरियल 'क्या हुआ तेरा वादा' की खास तौर पर चर्चा करती हैं। वह कहती हैं, 'यह शो मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था। तीन बच्चों की मां का रोल था। जहां पर पति धोखा दे देता है। इस सीरियल को देखकर बहुत सारी औरतो के प्यार भरे मेल आते थे कि थैंक यू आपने ऐसा रोल किया। थैंक यू यह बताने के लिए कि एक औरत जब टूट जाती है, टूट कर फिर जब उठती है, तो वह शक्ति बन जाती है।'