सब्सक्राइब करें

'दिल' वर्सेज 'घायल': सनी देओल की वजह से आमिर खान ने खा ली थी ऐसी कसम, आज भी नहीं छोड़ी जिद्द

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Sat, 29 May 2021 07:13 PM IST
विज्ञापन
Aamir Khan and Suny Deol Movies Clash: Why Aamir does not go to Award Ceremonies
सनी देओल, आमिर खान  - फोटो : सोशल मीडिया

कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की भिड़ंत होती है। इस टक्कर में अधिकतर देखा जाता है कि एक फिल्म को फायदा होता है तो वहीं दूसरी फिल्म को नुकसान उठाना पड़ता है। सनी देओल (Sunny Deol) और आमिर खान (Aamir Khan) दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के उम्दा अभिनेता हैं। कई बार दोनों के बीच सिनेमा घरों में तगड़ी टक्कर हुई और दोनों ही विजेता रहे। लेकिन दोनों के बीच एक बात है जिसपर शायद ही आपका ध्यान गया होगा। क्या आपने कभी इन दो सितारों को आपस में बात करते हुए देखा है। इसका जवाब आपको ना में ही मिलेगा। भला देखते भी कैसे 31 सालों से दोनों के बीच तना-तनी का माहौल जो है। ऐसा नहीं था कि दोनों शुरुआत से ही नफरत करते थे लेकिन हालात कुछ ऐसे हुए कि अब एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते। चलिए आज आपको इसी किस्से के बारे में बताते हैं ...

Trending Videos
Aamir Khan and Suny Deol Movies Clash: Why Aamir does not go to Award Ceremonies
आमिर खान - फोटो : Instagram

जून 1990 में सनी देओल और आमिर खान आमने सामने थे। एक तरफ जहां आमिर खान की फिल्म 'दिल' रिलीज हुई थी तो वहीं दूसरे ओर सनी देओल की फिल्म 'घायल' रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान ने सनी देओल से कहा था कि वो 'घायल' की रिलीज डेट बदल लें लेकिन सनी ने उनकी एक नहीं मानी। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी। इसी दौरान आमिर खान और सनी दोनों को फिल्मफेयर 'बेस्ट एक्टर' के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Aamir Khan and Suny Deol Movies Clash: Why Aamir does not go to Award Ceremonies
आमिर खान  - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

'दिल' के हिट साबित होने पर आमिर को पूरी उम्मीद थी कि ये अवार्ड उन्हीं को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सनी देओल ने इस अवार्ड को जीता। इस बात से आमिर इतना नाराज हुए कि उन्होंने किसी भी अवार्ड फंक्शन में ना जाने की कसम खा ली। साथ ही साथ आमिर ने फिल्मफेयर पर पक्षपात का आरोप तक लगाया था। 

Aamir Khan and Suny Deol Movies Clash: Why Aamir does not go to Award Ceremonies
आमिर खान - फोटो : सोशल मीडिया

साल 1990 के बाद आमिर कई बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं लेकिन अपनी उस कसम के आगे वो किसी की नहीं चलने देते। आज भी आमिर किसी अवार्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनते हैं और अपनी उसी जिद्द पर अड़े हैं।

विज्ञापन
Aamir Khan and Suny Deol Movies Clash: Why Aamir does not go to Award Ceremonies
आमिर खान, सनी देओल - फोटो : सोशल मीडिया

आमिर और सनी की फिल्मों में क्लैश एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है। 'दिल' और 'घायल' के बाद 1996 में दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए। सनी देओल की फिल्म 'घातक' और आमिर खान की 'राजा हिंदुस्तानी' की टक्कर भी देखने लायक थी। इसके बाद साल 2000 में सनी देओल की 'गदर' और आमिर खान की 'लगान' में भी भिड़त हो चुकी है। बता दें सनी देओल और आमिर खान फिल्म 'डर' में भी साथ काम करने वाले थे लेकिन बाद में आमिर ने काम करने से इंकार कर दिया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed