टीवी अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल के पिता का कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया था। इसके बाद से ही अभिनेत्री सदमे में थीं। हालांकि दिव्या ने अपने आप को इस मुश्किल वक्त से उबारने की कोशिश की तो कुछ सोशल मीडिया ट्रोलर्स को ये बात पसंद नहीं आई और अभिनेत्री की तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स किए। जिसका दिव्या ने भी करारा जवाब दिया।
पिता के निधन के बाद ग्लैमरस फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुईं दिव्या अग्रवाल, ऐसे दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब
दरअसल दिव्या के पिता का करीब एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस से निधन हो गया था। उसके बाद दिव्या और उनके ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद का पालतु कुत्ता डॉलर भी गुजर गया। इसके बाद दिव्या और वरुण इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आए थे जहां एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड से स्ट्रॉन्ग बने रहने और ना रोने की बात कही।
View this post on Instagram
I’m a brave daughter... And I’ll make my dad proud
A post shared by Divya Sanjay Agarwal (@divyaagarwal_official) on
इन सब बातों को भूलने की कोशिश करते हुए अब जब हाल ही में दिव्या ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी ग्लैमरस तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया ट्रोलर्स उस पर भद्दे कमेंट्स करने लगे और साथ ही अभिनेत्री को अपमानजनक मैसेज भी किए। जिसका दिव्या ने बखूबी करारा जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर दी।
View this post on Instagram
A post shared by Divya Sanjay Agarwal (@divyaagarwal_official) on
ट्रोलर्स को जवाब देते हुए दिव्या ने कई मैसेजेस के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, 'मुझे वाकई नहीं पता क्या कहना चाहिए। मुझे मूव ऑन करने पर क्यों शर्मिंदगी होनी चाहिए। मेरे पिता, मेरा नुकसान, मेरा हैंडल करने का तरीका। ये देखना काफी दुखद है कि लोग इस कंडीशन में भी नीचा दिखाना चाहते हैं।'
दिव्या आगे लिखती हैं, 'शायद दुनिया अब काफी विषैली हो चुकी है। लोग सिर्फ आपको रोते हुए देखना चाहते हैं'। याद दिला दें कि पिता की मौत के बाद परिवार की एक फोटो साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, 'मेरे पिता को पसंद नहीं था कि मैं रोऊं। इसलिए मैं नहीं रो रही हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो मेरे साथ थे। जो मेरे पिता के लिए दिन-रात दुआ कर रहे थे'।
View this post on Instagram
A post shared by Divya Sanjay Agarwal (@divyaagarwal_official) on
पढ़ें: इस तरह मनाया बॉलीवुड ने करवाचौथ, रवीना टंडन ने वीडियो कॉल के जरिए खोला व्रत