सब्सक्राइब करें

Laal Singh Chaddha: पेरेंट्स डे के मौके पर सामने आया फिल्म का नया पोस्टर, मां के किरदार में नजर आईं मोना सिंह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sun, 24 Jul 2022 10:00 PM IST
सार

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चाओं में हैं। लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे अभिनेता की इस फिल्म के लिए दर्शक काफी बेताब है।

विज्ञापन
Actress mona singh shares the new poster of film laal singh chaddha on world parents day
लाल सिंह चड्ढा - फोटो : इंस्टाग्राम

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चाओं में हैं। लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे अभिनेता की इस फिल्म के लिए दर्शक काफी बेताब है। इसी बीच फिल्म में आमिर खान की मां की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह ने रविवार को फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया। रविवार को इंटरनेशनल पेरेंट्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने यह नया पोस्टर शेयर किया है। मोना सिंह ने पेरेंट्स डे के मौके पर यह पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया।

Trending Videos
Actress mona singh shares the new poster of film laal singh chaddha on world parents day
लाल सिंह चड्ढा - फोटो : सोशल मीडिया

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्हें कैप्शन में लिखा, धरती पर कोई भी आपको अपने माता-पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकता। शेयर किए गए पोस्टर में अभिनेत्री मोना सिंह और फिल्म में आमिर खान के बचपन का किरदार निभा रहा एक बच्चा नजर आ रहा है। साथ ही पोस्टर पर हैप्पी पेरेंट्स डे भी लिखा हुआ है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने इसमें फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट को भी टैग किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Actress mona singh shares the new poster of film laal singh chaddha on world parents day
लाल सिंह चड्ढा - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में मोना सिंह आमिर खान की मां के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आमिर खान एक गंभीर व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका श्रेय उसकी मां को जाता है। फिल्म में लाल सिंह चड्ढा और उसकी मां के बीच एक दिल छू लेने वाला रिश्ता भी दिखाया गया है। यही वजह है कि पेरेंट्स डे के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए मां और बेटे के प्यार को दर्शाने की कोशिश की गई है।

View this post on Instagram

A post shared by Mona Singh (@monajsingh)

Actress mona singh shares the new poster of film laal singh chaddha on world parents day
लाल सिंह चड्ढा - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस मोना सिंह और साउथ अभिनेता नागा चैतन्य भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि अभिनेता आमिर खान इस फिल्म के मुख्य अभिनेता होने के साथ ही इसके निर्माता भी हैं। यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म टॉम हैंक्स की क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed