{"_id":"5d99d43c8ebc3e015c0cba07","slug":"adnan-sami-criticized-mockery-of-islam-for-burqa","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इस्लाम धर्म की बुर्का प्रथा पर अदनान सामी ने कसा तंज, पवित्र कुरान में कहां लिखा है ये सब?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
इस्लाम धर्म की बुर्का प्रथा पर अदनान सामी ने कसा तंज, पवित्र कुरान में कहां लिखा है ये सब?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 07 Oct 2019 11:53 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
अदनान सामी
- फोटो : Social Media
Link Copied
बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) का एक ट्वीट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। सिंगर ने बुर्का प्रथा पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- पवित्र कुरान में यह कहां गया है कि एक महिला को इस तरह से कवर किया जाना चाहिए? कहीं भी नहीं! यहां तक कि इस्लाम की पवित्रतम तीर्थयात्रा हज के दौरान भी एक महिला को इस तरह से खुद को ढकने को नहीं कहा जाता है!! ये किस इस्लाम का प्रचार किया जा रहा है?
Where in the Holy Quran does it say that a woman has to be covered like this? NO WHERE! In fact even during the holiest pilgrimage of Islam which is ‘HAJJ’, a woman is NOT supposed to cover herself in this manner!! What idiotic distortion & mockery of Islam is being propogated?? pic.twitter.com/PIUpYXNBz4
अदनान सामी के इस ट्वीट पर कई पाकिस्तानी यूजर्स भड़क गए। कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा- तुम्हारे पास इस्लाम पढ़ने की समय होता तो ऐसी बातें नहीं लिखते। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपको जानकारी नहीं हैं इसलिए बता रहा हूं ये अफगानिस्तान का कल्चर है पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता है।
बता दें गायक अदनान सामी को 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी। अब वे अपने परिवार के साथ भारत में रहते हैं। अदनान ने कई मौकों पर भारत के सपोर्ट में बयान दिया है। भारत का समर्थन करने पर कई बार अदनान को पाकिस्तानी यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है लेकिन वह अपना पक्ष जरूर रखते हैं।
4 of 4
Adnan Sami
- फोटो : Social Media
बता दें, अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ था लेकिन वह पाकिस्तानी मूल के हैं। अदनान सामी ने 'कभी तो नजर मिलाओ' और 'मुझको भी तो लिफ्ट करा दे' जैसे गाने गाए हैं। अपने घटे हुए वजन की वजह से भी अदनान सामी बहुत सुर्खियों में रहे थे अब वह अपने ट्वीट की वजह से अकसर चर्चा में आ जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।