महेश बाबू एक ऐसे स्टार हैं जिनकी ना केवल एक्टिंग के लोग कायल हैं बल्कि उनका लुक भी लोगों को बहुत पसंद आता है। यहां तक कि लड़कियों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) से 14 साल पहले शादी की थी। इन दोनों की लव मैरिज हुई थी। अब शादी के 14 साल बाद महेश बाबू ने शादी के सीक्रेट का खुलासा किया है।
{"_id":"5d99eb928ebc3e93c315a33c","slug":"mahesh-babu-reveals-secret-to-successful-marriage-after-married-to-namrata-shirodkar","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"महेश बाबू ने चार साल बड़ी अभिनेत्री से की थी लव मैरिज, 14 साल बाद खोला शादी का बड़ा सीक्रेट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
महेश बाबू ने चार साल बड़ी अभिनेत्री से की थी लव मैरिज, 14 साल बाद खोला शादी का बड़ा सीक्रेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 07 Oct 2019 11:48 AM IST
विज्ञापन
Namrata Shirodkar and Mahesh Babu
- फोटो : file photo
Trending Videos
mahesh babu and namrata
Vogue मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में महेश बाबू ने बताया, 'नम्रता और मेरी शादी को 14 साल हो चुके हैं। हम एक-दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं और हमने एक-दूसरे को ऐसा ही रहने दिया। सफल शादी का सबसे महत्वपूर्ण सीक्रेट है, स्पेस देना और हां बच्चे जो हमसे जुड़े हुए हैं। मुझे ये सब सिखाने के लिए मैं अपने पापा को इसका क्रेडिट देता हूं क्योंकि वह जब घर आते थे, तब वह कोई स्टार नहीं होते थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
mahesh babu
नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात साल 2000 में 'वामसी' (Vamsi) फिल्म के मुहूर्त पर हुई थी। इस मुलाकात के बाद ही दोनों का एक दूसरे की तरफ झुकाव बढ़ गया था। फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। नम्रता और महेश पर कभी भी स्टारडम हावी नहीं हुआ। यही वजह है कि नम्रता के उम्र में चार साल बड़े होने के बावजूद दोनों के बीच कभी भी कोई परेशानी नहीं हुई।
Namrata Shirodkar and Mahesh Babu
- फोटो : file photo
'वामसी' फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों भले ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे लेकिन मीडिया की नजरों से प्यार को बचाना चाहते थे। यहां तक महेश ने अपने रिश्ते के बारे में अपने पेरेंट्स को भी नहीं बताया था। महेश ने अपने और नम्रता के रिश्ते के बारे में सबसे पहले बहन को बताया था। करीब 4 साल तक महेश बाबू और नम्रता का अफेयर रहा। इसके बाद नम्रता और महेश बाबू ने 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली थी। नम्रता और महेश के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम गौतम और बेटी का नाम सितारा है।
विज्ञापन
Namrata Shirodkar and Mahesh Babu with kids
- फोटो : file photo
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की गिनती एक जमाने में खूबसूरत एक्ट्रेस में होती थी। मॉडल और एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने कच्चे धागे, वास्तव और पुकार जैसी हिट फिल्में कीं लेकिन उसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब अपनी शादी शुदा जिंदगी में बिजी हैं।