सब्सक्राइब करें

पारस छाबड़ा पर फिर फूटा आकांक्षा का गुस्सा, कहा- वो झूठ बोल रहा है और माहिरा को...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: भावना शर्मा Updated Sat, 28 Mar 2020 01:31 PM IST
विज्ञापन
akanksha puri slam again to ex boyfriend paras chhabra
Paras Chhabra, Mahira Sharma, Akanksha Puri - फोटो : amar ujala
पारस छाबड़ा पहले बिग बॉस में छाए रहे और फिर रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। अब जब दोनों ही शो बंद हो गए हैं तो अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों पारस ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को एक अच्छी लड़की बताया था। साथ ही उनकी बहुत तारीफ की थी। जबकि इससे पहले वो आकांक्षा को काफी कुछ बुरा भला कह चुके थे। 

 

Trending Videos
akanksha puri slam again to ex boyfriend paras chhabra
Akanksha Puri and Paras Chhabra - फोटो : Instagram

अब पारस के बयान और आरोपों पर आकांक्षा ने बात की है। दरअसल, बिग बॉस के घर में जाने के बाद इन दोनों के रिश्ते में दरार आना शुरू हुई। पारस और माहिरा के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो आकांक्षा ने उनसे दूरी बना ली। पारस के आरोपों के बारे में आकांक्षा ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा है कि जब पारस कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहा था तो वह वायकॉम 18 के ऑफिस में उसके साथ मौजूद थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
akanksha puri slam again to ex boyfriend paras chhabra
Akanksha Puri - फोटो : amar ujala mumbai

आकांक्षा ने कहा, "उसने उसी फ्लोर पर बाहर सोफे पर मुझसे बैठने को कहा था जो लिफ्ट के पास पड़ा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे एक मीटिंग के लिए अंदर जाना था। जब वो बाहर आया और लेखा को बाय कर रहा था तो मैंने उससे कहा था कि मैं उससे मिलना चाहती हूं।"

akanksha puri slam again to ex boyfriend paras chhabra
पारस छाबड़ा और आकांशा पुरी - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि पारस ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव किया था जिसमें उन्होंने आकांक्षा पुरी और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बात की थी। पारस ने बताया कि किस तरह पूरे वक्त आकांक्षा लाइमलाइट में रहने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करती रहीं। घर में जाने के बाद से ही आकांक्षा उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रही थीं। पारस ने बताया कि आकांक्षा को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैं बिग बॉस हाउस में जा रहा हूं और चीजें यहीं से बिगड़नी शुरू हो गई थीं। इस लाइव चैट पर ही आकांक्षा ने अपना बयान दिया है। 

विज्ञापन
akanksha puri slam again to ex boyfriend paras chhabra
Akanksha Puri

वहीं पिंकविला को दिए इंटरव्यू में पारस ने कहा, 'आंकाक्षा और मेरी सोच एक-दूसरे से मिलती नहीं है। इसका मतलब ये नहीं है कि वह बुरी इंसान है। वह बहुत अच्छी है। ये बात मैं मुझसे शादी करोगे शो के दौरान भी बोल चुका हूं। सच बात तो ये है हमारी सोच मिलती नहीं हैं। हम दोनों के अलग-अलग नजरिए हैं। आकांक्षा के साथ रिश्ते खराब होने पर पारस छाबड़ा ने कहा, 'मुझे अभी तक समझ नहीं आता कि आकांक्षा ने मुझे शो की शुरुआत से सपोर्ट किया, लेकिन एकदम से ऐसा क्या हुआ वह पूरी तरह से मेरे खिलाफ हो गई।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed